भारत के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत पीएम के 'गांव' से

भारत के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत पीएम के 'गांव' से

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने देश के पहले डिजि‍टल नंदघर (आंगनबाड़ी केंद्र) की शुरुआत आदर्श गांव नागेपुर में  की। उन्होंने बताया कि पहली बार गांव की महिलाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देकर उनको पैरों पर खड़ा किया जाएगा। गांव के बच्चे डिजिटल तरीके से ऑडियो-वीडियो सिस्टम से पढ़ाई कर सकेंगे। पीएम के इस गांव की खासि‍यत है कि गांव में जनरल कास्ट का एक भी व्यक्ति नहीं है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से वेदांता ग्रुप द्वारा नंदघर का निर्माण कराया गया है। इसकी कोऑर्डि‍नेटर ऋतु झि‍ंगन ने बताया कि‍ यह भारत का पहला डिजि‍टल केंद्र है। यहां महिलाओं को कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, मातृ एवं बाल सुधार विजन, एम्ब्रॉयडरी ट्रेनिंग, हथकरघा तकनीकी, एलईडी स्क्रीन पर कंप्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा।

एमए पास गांव की बहू सुमन भारती भारत की पहली डिजिटल नंदघर कि ट्रेनी एक्सपर्ट बनी हैं। उन्होंने बताया कि‍ पांच साल का अनुभव उनके काम आएगा।

More from Bharat Mahan