Clean Ganga Programme in All 78 Jharkhand Villages on its Banks

Clean Ganga Programme in All 78 Jharkhand Villages on its Banks

झारखंड के 78 गांव में एक साथ गंगा को साफ रखने की शुरुआत

आज गंगा संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्वच्छता पहल का शुभारंभ झारखंड में हो रहा है। गंगा को पुनर्जीवन देने के लिए एक मॉडल के रूप में यह कार्यक्रम झारखंड में विकसित किया जा रहा है। गंगा के किनारे बसे सभी 78 गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाया जायेगा। बेहतर स्वच्छता के लिए प्रभावी ढंग से प्रबंधन, सुधार और सुविधाओं को स्थापित किया जायेगा एवं लगभग 45000  परिवारों के जीवन स्तर में सुधार और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जायेगा।

झारखंड के मुख्य मंत्री रघुबर दास इस कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबगंज से आज करेंगें। केन्द्रीय मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास एरं गंगा सरंक्षण, भारत सरकार, उमा भारती इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

More from Bharat Mahan