Ekal Organises Football Tournament For Jharkhand Tribal Youth

EKAL Abhiyan village development resource center in Karanjo, Jharkhand, through their EKAL on Wheel program, has helped in opening of Swami Vivekananda Youth Club in several tribal villages. A 5-day foodball tournment was organised between these clubs at the Birsa Ground between 13th and 17th of July 2017.
The opening ceremony was attended by Chaibasa MP Sri Laxman Gillua, Dr. Hashmukh Shah - Global Coordinator of Gramotthan Yojana and Sri Lalan Kumar Sharma.
32 teams participated in this competition and the final winner was Dombar Youth Club.
Many other competitions along with football competition, were also organised which included chariot races, bicycle races, matki bursts, needle and thread.. etc. These competitions were held from 10 am to 12 pm every day.
Closing ceremony was attended by Former Chief Minister of Jharkhand Sri Arjun Munda, Dr Hasmukh Shah, Sri Ashok Shardagi, Ms Rupal Shah, Sri Premchand Gupta, Sri Arun Khemka, Sri Lalan Sharma and Sri Amarendra Vishnupuri.
The occasion was attended by thousands of people from nearby villages, which gave moral support to these young players.

Image removed.Image removed.एकल अभियान ग्रामोत्थान संसाधन केन्द्र, करजों, झारखंड के द्वारा एकल आन  व्हील के माध्यम से गाँव-गाँव मे स्वामी विवेकानंद युवा क्लब बनाए गए है | इसी तारतम्य मे फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिवसीय बिरसा मैदान करजो मे 13 जुलाई से 17 जुलाई 2017 को समापन हुआ|

उद्घाटन समारोह मे चाईबासा के सांसद श्रीमान लक्ष्मण गिलुआ, ग्रामोत्थान योजना के ग्लोबल कोओर्डिनेटर डॉ हसमुख शाह, सुश्री रूपल शाह ग्रामोत्थान योजना के प्रमुख श्री ललन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता मे 32 टीमों ने भाग लिया| 

फुटबाल प्रतियोगिता के साथ ओर भी अन्य प्रतियोगिताएँ संपन हुई जिसमें कुर्सी दौड़, साइकिल रेस, मटकी फोड़, सुई धागा, आदि थे। यह प्रतियोगिताएँ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होती थी। इन प्रतियोगिताएँ के खिलाड़ियों का मनोबल एवं उत्साह भी रोचक रहा|

5 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला पेदमपुर एवं डोमरा यूथ क्लब के बीच हुआ जिसमें डोमरा की टीम ने एक गोला दागकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली| इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी ने कहा कोशल विकास के तहत चल रहे विभिन्न प्रकार के स्वावलंबी विकास योजनाओ, छात्रावास, ग्रामोत्थान केन्द्र को देखना इस कार्यक्रम मे प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक षाडगी,ग्रामोत्थान योजना के कोडिनेंटर ड़ा हसमुख शाह(अमेरिका) सुश्री रूपल शाह, सी॰आर॰पी॰एफ॰ के कोओर्डिनेटर प्रेमचंद गुप्ता, अरुण खेमका, ललन शर्मा, अमरेन्द्र विष्णुपुरी, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे| इस कार्यक्रम का पूरा संचालन जी.आर.सी केंद्र से अर्जुन शर्मा, लालमोहन महतो एवं राजदीप रॉय ने सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया|

News Source
Ekal

More from Bharat Mahan