Normal Rains Expected This Year

Bharat Mahan

According to forecast of the Indian Meteorological Department normal rainfall is expected during the June-September south-west monsoon. The rainfall is likely to be 98% of the long period 50 year average. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की  है कि कुल मिलाकर, पूरे देश मे  दक्षिण पश्चिमी मानसून लंबी अवधि औसत (एलपीए अर्थात 50 वर्षो का औसत ) का 98% रह सकता है जिसमें 4% की कमी –बढोतरी हो सकती है ।

प्रमुख विशेषताएं

  • दक्षिण पश्चिमी मानसून मौसम 2017 (जून से सितंबर) के कुल मिलाकर सामान्य (लंबी अवधि औसत) के 96% से 104% रहने की उम्मीद है।
  • मात्रा के लिहाज से, मानसून की वर्षा के एलपीए का लगभग 98% रहने की उम्मीद है जिसमें 4% की कमी –बढोतरी हो सकती है ।
  • क्षेत्र के हिसाब से, मौसमी वर्षा के उत्तर- पश्चिमी भारत में 96%, मध्य भारत मे 100%, दक्षिण पठारी क्षेत्र मे 99% एवं पूर्वोत्तर भारत में 96% रहने की उम्मीद है।
News Source
PIB Press Release

More from Bharat Mahan