Procurement of Rabi Pulses Reaches to 68,000 MT

Bharat Mahan

रबी दालों की खरीद 68,000 मीट्रिक टन तक पहुंची

राज्यों ने बफर स्टॉक से अरहर और उड़द 120 / रुपये किलो बेचने के लिए और उठान की मांग की

27 जून, 2016 को रबी दालों की खरीद 68,000 मीट्रिक टन के स्तर तक पहुंच गई है। इस प्रकार 51,000 मीट्रिक टन खरीफ दालों की पूर्ववर्ती खरीद को मिला देने पर सरकारी एजेंसियों द्वारा दालों की कुल घरेलू खरीद 1, 19,000 मीट्रिक टन के स्तर पर जा पहुंची है। इसके अलावा, सरकारी एजेंसियों द्वारा 46,000 मीट्रिक टन की कुल अनुबंधित मात्रा के एवज में अभी तक 14,321 मीट्रिक टन दालों का आयात किया जा चुका है। दिल्ली में केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी/सफल के आउटलेट्स में अभी तक (27-06-2016 तक) 1058 कुंतल अरहर और 345 कुंतल उड़द की दाल 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा चुकी है। यह जानकारी आज यहां एक अंतर-मंत्रालय समीक्षा बैठक में दी गई, जिसकी अध्यक्षता उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव श्री हेम पांडे ने की। बैठक में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा की गई और इसके साथ ही उचित कीमतों पर इन वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की गई। श्री पांडे ने बफर स्टॉक से राज्यों को आवंटित दालों के उठाव और वितरण की समीक्षा की। यह निर्णय लिया गया कि जिन राज्यों की ओर से दालों के उठान के लिए अनुरोध किया जा रहा है वहां अऱहर और उड़द 120 रुपये प्रति किलो की दर वितरित की जाए। बैठक में खाद्य विभाग, कृषि मंत्रालय, आर्थिक मामलों के विभाग, राजस्व विभाग, वाणिज्य विभाग, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, एमएमटीसी और नैफेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan