झारखन्ड के एक सुदूर गांव की एकल की पुर्व छात्रा नर्स में प्रशिक्षित

Read this news in English also ....

एकल विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री सारूवाला कुमारी  24 वर्षीय ने एकल विद्यालय खेरडीह से पढ़ाई कर स्नातक राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई के साथ-साथ नर्स की पढ़ाई पूरी की है। सुश्री सारूवाला झारखंड प्रदेश के सिल्ली प्रखंड के खेरडीह ग्राम की रहने वाली है। खेतिहर परिवार, यानी किसान परिवार की सारूवाला वर्ष 2003 से 2006 तक अपने गाँव में चलने वाले एकल विद्यालय से पढ़ाई की थी।

उसके बाद राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पिस्का सिल्ली, से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की। तत्पश्चात प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, सिल्ली. से हाई स्कूल की पढ़ाई वर्ष 2008 से 2011 तक पूरी की। इसी विद्यालय में वर्ष 2011 में मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की।

इंटर यानी, प्लस टू की पढ़ाई सिल्ली कॉलेजसिल्ली से की। इसके साथ-साथ झारखंड पारा मेडिकल साइंस ऑफ़ टेक्नोलॉजीरांची, से नर्स की पढ़ाई वर्ष 2011 से 2013 तक की। नर्स की पढ़ाई करते-करते सिल्ली कॉलेजसिल्ली से स्नातक राजनीति विज्ञान की पढ़ाई वर्ष 2017 में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की। नर्स की पढ़ाई पूरी हो जाने पर कतरास नर्सिंग होमकतरासधनबाद में 4 वर्षों तक 2013 से 2017 तक नर्स के रूप में काम की सारूवाला ने। आज प्रशिक्षित नर्स के रूप में एकल विद्यालय की यह पूर्व छात्रा राजनीति विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर खेरडीह गाँव को गौरव प्रदान कर रही है।

Alumni of Ekal Vidyalaya, from a remote tribal village, is a trained nurse today

Saruvala Kumar, 24, an alumni of Ekal Vidyalaya is a trained nurse today. Saruvala is from a remote tribal village Kherdih, in the Silli Block of Jharkhand.

Saruvala started her education in Ekal Vidyalaya, in her village, in the year 2003. Till 2006 she studied in Ekal and thereafter joined the Government Middle School. From 2008 to 2011, she studied in the Project Girls High School in Silli and passed the matriculation examination.

She did her inter (plus two) from the Silli College. Simultaneously she was pursuing her training in nursing. She completed her graduation in Political Science in 2017. Following her completing the nursing course she worked at a nursing home in Katras, Dhanbad for four years.

Saruvala, an alumni of Ekal, has made her village so proud.

News Source
Ekal

More from Bharat Mahan