सोलर लाईटाें के लिए बॉम्बे आई.आई.टी. का लिया जायेगा सहयोग
राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर राज्य में स्मार्ट विलेज बनाये जायेंगे जिसमें पार्क, स्ट्रीट लाईट, गंदे पानी की सही निकासी, नियमित सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। श्री राठौड़ ने मंगलवार को शासन सचिवालय में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग तथा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्मार्ट विलेज बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में बने गौरव पथ पर सोलर लाईट व गांवों की मुख्य सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। सोलर लाईटें लगाने और उनकी मरम्मत करने के लिए राज्य की सभी ग्राम पंचायतें सोलर लाईटें लगाने की डिजाईन तैयार कराने में बॉम्बे आई.आई.टी. का सहयोग लिया जायेगा। बैठक में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री के सलाहकार से ग्राम पंचायतों में सोलर लाईटें लगाने पर चर्चा की गयी। सलाहकार ने सभी ग्राम पंचायतों में एकरूपता रखने के लिए टैण्डर प्रक्रिया अपनाते हुए व कंपनियों का चयन करने एवं मरम्मत के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकर व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। श्री राठौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पार्क विकसित किये जायेंगे जिसमें बच्चों के खेलने, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ पार्क की चारदीवारी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने गांवाें में नियमित साफ सफाई के लिए मनरेगा योजना में श्रमिक उपलब्ध कराने व कचरा पात्र रखने पर भी जोर दिया। श्री राठौड़ ने राज्य को 14वां वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि व कराये जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नियुक्त जिला नोडल अधिकारियों को पाबंद करें कि एक सप्ताह में जिलों का भ्रमण कर स्वीकृत कार्यों को समय पर कराने के लिए प्रभावी मोनीटरिंग करें। उन्होंने राज्य वित्त आयोग द्वारा जारी राशि का उपयोग समय पर करने पर जोर दिया जिससे विकास कार्यों के लिए और बजट मिल सके।
Rajasthan to Develop Smart Villages
News Source
DIPR Rajasthan