11 Divyangs of Maharajganj in UP have formed a small agricultural manufacturing company primarily for sale of chemical-free, organic, produce. Read more...
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के 11 दिव्यांगों ने साथ मिलकर अंश लघु कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड की स्थापना की है।
इन दिव्यांगों ने एक शानदार मिसाल पेश की है। ये साथ मिलकर अंश लघु कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड की स्थापना की। इसमें अपने जैसे 450 किसानों को जोड़ा। जैविक कृषि को आधार बना इन्होंने कृषि उत्पाद तैयार करने शुरू कर दिए। इन उत्पादों को बाजार में उतारने के लिए दिव्यांग सुलभ खाद्य प्रसंस्करण केंद्र शुरू किया। जहां से जैविक कृषि उत्पादों, आटा, मसाले, चावल आदि को सुव्यवस्थित पैकेजिंग के बाद बाजार में उतार दिया जाता है।
विश्वदीपक त्रिपाठी की इस रिपोर्ट को जागरण में और पढ़े....
News Source
Jagran.com