Children Of Orphanage Can Be Recruited In Army

Bharat Mahan

भारतीय सेना में भर्ती होने का ‘बाल देखभाल संस्थानों’ (अनाथालय) में रहने वाले बच्चों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा अवसर प्रदान किया गया है। रक्षा मंत्रालय के इस निर्णय का हरियाणा सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने स्वागत किया। कविता जैन गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से रुबरु हई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले को केन्द्र के सामने उठाया था जिसे रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान की है। इस फैसले से हरियाणा के ‘बाल देखभाल संस्थानों’ में रहने वाले लगभग 3040 बच्चों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि फौज में जाने का जज़्बा हरियाणा के युवाओं पहले से ही है। देश की सेना में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है।

Children from orphanages can be recruited in the army. This move by the Defence Ministry has been welcomed by Haryana's Women and Child Development Minister Kavita Jain. 

Read more on khaskhabar.com

News Source
Khaskhabar.com

More from Bharat Mahan