Chhattisgarh Chief Minister Dr Raman Singh dedicated to the people state's first Dev Sanskriti University in village Sankra near Kumhari. This University has been developed by Gayatri Pariwar. In this University 53 subjects will be taught including Yoga, Dharam Sashtra, IT.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिहं ने कुम्हारी के पास ग्राम सांकरा में राज्य के पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय का लोकार्पन किया। गायत्री परिवार द्वारा बनाए गये विश्वविद्यालय को सीएम ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी बताया। विश्वविद्यालय में सूचना और प्रोद्योगिकी, योग, व धर्मशास्त्र के साथ 53 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।
कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रणव पाण्डया ने प्रदेश के आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ाने के लिये वैचारिक क्रांति के साथ विस्तृत कार्ययोजना पर काम करने की इच्छा जताई।
इस समाचार की विस्तृत जानकारी के लिये पढ़े सत्य नारायण शुक्ल की रिपार्ट patrika.com में.....