University Grants Commission (UGC) has asked universities to start courses on disaster management and financial emergencies.
These courses must cover topics such as bomb threats, earthquakes, explosions, hazardous material spills/release, campus shootings, terrorist incidents. They must also cover financial emergencies such as a sudden health emergencies, unexpected loss of income, deaths, risk of eviction and damages from natural disasters.
विश्वविद्यालयों और कालेजों में छात्रों को अब अनिवार्य रूप से आतंकी हमले जैसी स्थितियों से निपटने के पाठ पढ़ाए जाएंगे। इनमें बम हमले की धमकी और परिसर में गोलीबारी जैसे विषय भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा यूजीसी ने जिन और विषयों की तरफ विश्वविद्यालयों को ध्यान खींचा है, उनमें छात्रों को परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने या वित्तीय संकट जैसी स्थितियों के निपटने के तरीकों की जानकारी देने को कहा है।