
MajorAli, a driver in Rajashtan, earning just seven thousand Rupees a month has donated his ancestral land worth 30 lakhs to a government school for its play ground. He was conferred by the Bhamashah award on Wednesday.
राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए दिए जाने वाला भामाशाह सम्मान जब एक ड्राइवर को दिया गया तो समारोह में मौजूद हर कोई चौंक गया। सभी हैरान थे कि भला एक ड्राइवर शिक्षा के क्षेत्र में क्या योगदान दे सकता है। लेकिन सच यह है कि एक ड्राइवर ने वह कर दिखाया जो करोड़पति भी नहीं कर पाते।
किराए की गाड़ी चलाने वाले तीस वर्ष के मेजरअली सात हजार रुपए महीना कमाते हैं। गरीबी में रहने के बावजूद सरकार को 30 लाख रुपए कीमत की अपनी पुश्तैनी जमीन दान कर दी। इस जमीन पर अब सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जाएगा।
Read more of this in Jagran.com