ESICS Pilot Project of Telemedicine Services Launched

Bharat Mahan

 

टेली-मेडीसिन सेवाओं की ईएसआईसी पायलट परियोजना का पहला चरण आरंभ 
(English translation also given) श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां टेली-मेडीसिन सेवाओं की ईएसआईसी पायलट परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह सेवा दूर स्थित बीमित कामगारों को विशिष्ट चिकित्सा सहायता उपलब्ध करेगी। इसके साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) आदर्श अस्पताल बसइदारपुर को कटिहार (बिहार), उन्नाव (उत्तर प्रदेश) और रुद्रपुर (उत्तराखंड) की तीन ईएसआईसी डिस्पेंसरियों से जोड़ दिया गया है। ये तीनों डिस्पेंसरियां ऑन लाइन आ गईं और मंत्री महोदय ने इन केंद्रों के कर्मियों तथा मरीजों से बातचीत की। 
ईएसआईसी ने टेली-मेडीसिन की एक महत्वाकांक्षी पायलट परियोजना 11 ईएसआई स्थानों पर शुरू किया है। यह परियोजना मोहाली स्थित सी-डेक के सहयोग से “डिजिटल समावेशी एवं स्मार्ट समुदाय (डीआईएससी)” के तत्वावधान में शुरू की गई है, जो केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है। इन सभी तीन विशिष्ट ईएसआईसी अस्पतालों को देश के दूर-दराज के इलाकों में स्थित 8 ईएसआई डिस्पेंसरियों से जोड़ा जाएगा, जहां कोई विशिष्ट ईएसआई स्वास्थ सेवा उपलब्ध नहीं है। आज एक अस्पताल और तीन डिस्पेंसरियों को जोड़ा गया है। दूसरे और तीसरे चरण में शेष दो अस्पतालों और पांच डिस्पेंसरियों को महीने के अंत तक जोड़ दिया जाएगा। इस तरह विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं बीमित व्यक्तियों और उनके परिवार वालों को उनके द्वार पर प्राप्त होंगी। 
इनमें बेंग्लुरू के राजाजी नगर स्थित अस्पताल को छत्तीसगढ़ के भिलाई में मौजूद कोरवा और खुरसीपार डिस्पेंसरियों के साथ जोड़ा जाएगा। कोलकाता में जोका अस्पताल को शिलांग, अगरतला और अंडमान एवं निकोबार की डिस्पेंसरियों के साथ जोड़ा जाएगा। 

Shri Bandaru Dattatreya , the Minister of State for Labour and Employment inaugurated the first phase of Tele-medicine services of ESIC here today for providing specialist medical services at a distance to insured workers. With this Employees State Insurance Corporation’s(ESIC) Model Hospital Basaidarapur has been connected with three ESIS dispensaries at Katihar (Bihar), Unnao (UP) and Rudarpur (Uttrachal). As the three dispansaries came live on line , the Minister interacted with staff and patients at these centres. 
ESIC has launched an ambitious Pilot Project of Tele-Medicine Services at 11 ESI locations in coordination with C-DAC, Mohali under the aegis of “Digital Inclusive and Smart Community (DISC)” which is a part of Digital India Programmed of Government of India. In all, three specialized ESIC Hospitals will be connected with eight ESI Dispensaries at remote locations of the country where there are no specialized ESI healthcare services available. Today one hospital and three dispensaries have been connected. In second and third phase rest of the two Hospitals and five Dispensaries will be connected by month end thereby providing specialized health care services at the doorsteps of the IPs and their family members. 
These include hospital at Rajaji Nagar in Bengaluru to be connected to dispensaries at Korba and Khursipar Bhilai,in Chhattisgarh. The other hospital Joka in Kolkatta to beconnected to dispnsiries at Shillong, Agartala and Andaman & Nicobar. 

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan