First Batch Of 1000 E-rickshaws Flagged Off In Gurugram

1000 ई-रिक्‍शा ‘स्‍मार्ट ई’ का पहला जत्‍था गुरूग्राम से रवाना 
Shri Nitin Gadkari, Minister for Road Transport and Highways, Shipping and Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation flagged off a fleet of first batch of 1000 E-rickshaws from Huda City Centre metro station in Gurugram on Monday. Speaking on this occasion Shri Gadkari said that the E-rickshaw fleet will not only provide cost effective and pollution free substitute in transport system of Gurugram, but will also generate employment opportunities for marginalised youth. He further said that public transport on electricity is the necessity of the country and his ministry is committed to providing it soon.

The E rickshaw fleet is being operated by Treasure Vase Ventures Private Limited in partnership of Delhi Metro, under the SmartE brand name. SmartE will provide the last mile transport connectivity in the area. The E Rickshaws have been manufactured in India and are fitted with GPS and tracking system. SmartE has established strategic partnerships with the Haryana government (HSIIDC) and Delhi Metro Rail Corporation to launch 1000 vehicles in Gurugram and Faridabad in 2017. The E-rickshaws SmartE will provide meaningful self-employment for over 1,00,000 marginalised youths, in next 4-5 years.

स्‍मार्ट ई मेट्रो यात्रियों को अंतिम छोर तक परिवहन संपर्क प्रदान करेगा 
 

सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज गुरूग्राम के हुडासिटी सेंटर से 1000 ई रिक्‍शा के पहले जत्‍थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि  ई रिक्‍शा से गुरूग्राम की परिवहन प्रणाली का न केवल कम खर्च में बल्‍कि प्रदूषण रहित विकल्‍प मिलेगा बल्‍कि वंचित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्‍ध कराएगा। उन्‍होंने कहा कि बिजली से सार्वजनिक परिवहन चलाना देश की आवश्‍यकता है और उनका मंत्रालय इसे शीघ्र उपलब्‍ध कराने के लिए संकल्‍पबद्ध है।

ई रिक्‍शा बेड़े का संचालन स्‍मार्ट ई ब्रांड के अंतर्गत दिल्‍ली मेट्रो के साथ साझेदारी में ट्रेजर वेस वेंचर्स प्राइवेट लि. द्वारा किया जा रहा है। स्‍मार्ट ई से क्षेत्र में अंतिम छोर तक परिवहन संपर्क उपलब्‍ध होगा। ई रिक्‍शा भारत में बनाए गए हैं और जीपीएस तथा ट्रैकिंग प्रणाली से लैस हैं। स्‍मार्ट ई ने हरियाणा सरकार (एचएसआईआईडीसी) तथा दिल्‍ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ साझेदारी में गुरूग्राम और फरीदाबाद में 2017 में 1000 वाहन लांच करेगा। इससे अगले 4-5 वर्षों में एक लाख वंचित युवाओं को स्‍वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

News Source
PIB Press Release

More from Bharat Mahan