Kharif Crops in 10.54 Cr Hectares Till Now This Year

Bharat Mahan

राज्यों  से मिली रिपोर्टों के मुताबिक, 09 सितम्बर, 2016 को कुल बुवाई क्षेत्र 1054.49 लाख हेक्टेयर आंका गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह आंकड़ा 1012.35 लाख हेक्टेयर था।

यह जानकारी दी गई है कि 380.28 लाख हेक्टेयर में धान, 143.95   लाख हेक्टेयर में दलहन, 187.86 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 186.95 लाख हेक्टेयर में तिलहन, 45.77 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 102.13 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई/प्रतिरोपण हुआ है ।

इस साल अब तक के बुवाई क्षेत्र (रकबा) और पिछले साल इस समय तक के बुवाई क्षेत्र का ब्यौरा नीचे दिया गया है:-

 

 

  लाख हेक्‍टेयर  

 

फसल

2016-17 में बुवाई क्षेत्र

2015-16 में बुवाई क्षेत्र

धान

380.28

370.04

दलहन

143.95

111.48

मोटे अनाज

187.86

177.05

तिलहन

186.95

181.70

गन्‍ना

45.77

49.60

जूट एवं मेस्‍ता

7.56

7.73

कपास

102.13

114.75

कुल

1054.49

1012.35

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan