NSIC MoU With Ministry Of MSME For Support Services

Bharat Mahan

The National Small Industries Corporation Limited (NSIC) signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) for the year 2019-20. 

The MoU envisages provision of enhanced services by NSIC under its marketing, financial, technology and other support services schemes for MSMEs in the country. The Corporation projects to increase revenue from operation by 22% from Rs. 2540 crore in the year 2018-19 to 3100 crore in the year 2019-20. NSIC also projects growth of 32% in profitability during the year 2019-20.  The Corporation also plans to enhance its activities in the areas of imparting entrepreneurship and skill development training by targeting 45% growth in the number of trainees.

Under the scheme of National SC-ST Hub being implemented by NSIC on behalf of the Ministry of MSME, it will be a continued endeavour to provide assistance to SC/ST entrepreneurs through different interventions and various outreach activities with the overall objectives to increase their participation in public procurement.

एनएसआईसी ने सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के साथ सहयोग ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया

राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने वर्ष 2019-20 के लिए सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया है।

समझौता ज्ञापन में देश में सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यम उद्यमों के लिए एनएसआईसी द्वारा अपनी विपणन, वित्तीय, टेक्‍नोलॉजी तथा अन्‍य समर्थनकारी सेवा योजनाओं को बढ़ाने का प्रावधान है। निगम को 2019-20 में संचालन से राजस्‍व प्राप्ति 22 प्रतिशत बढ़ने की आशा है। यह राजस्‍व 2018-19 में 2540 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत बढ़कर 2019-20 में 3100 करोड़ रुपये हो जाएगा। वर्ष 2019-20 में एनएसआईसी  के मुनाफे में 32 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। निगम प्रशिक्षुओं की संख्‍या में 45 प्रतिशत की वृद्धि लक्ष्‍य तय करके उद्यमिता तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य कुशलता बढ़ाने की योजना बना रहा है।

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्रालय की ओर से एनएसआईसी द्वारा लागू की जा रही राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति – जनजाति हब योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के प्रयास विभिन्‍न उपायों तथा कार्यक्रम के माध्‍यम से जारी रहेंगे।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan