Inviting Collaborators/ Investors

The BharatMahan.in team is looking for financial collaborators/ investors. We can also consider acquisition possibilities if the right consideration is offered. Contact us if you are interested and want to discuss further possibilities.

PMO India Website is Now Multi-lingual

Bharat Mahan

पीएमओ इंडिया वेबसाइट बहुभाषी बनी
श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने छह क्षेत्रीय भाषाओं में इस वेबसाइट का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in अब बहुभाषी हो गई है। अंग्रेजी और हिन्‍दी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू में भी उपलब्‍ध होगी। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने आज इस वेबसाइट का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों के एक अंग के रूप में पहल है कि लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए। उन्‍होंने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्‍याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने बताया कि इस वेबसाईट का अन्‍य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्‍ध होगा। इन छह भाषाओं की वेबसाइट को निम्‍नलिखित लिंक से देखा जा सकता है।

  • बंगला– www.pmindia.gov.in/bn 
  • गुजराती–www.pmindia.gov.in/gu 
  • मराठी– www.pmindia.gov.in/mr 
  • मलयालम–www.pmindia.gov.in/ml 
  • तमिल–www.pmindia.gov.in/ta 
  • तेलगू – www.pmindia.gov.in/te
News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan