Usually parents are very concerned that their children are not taking interest in studies. Even the teachers are very worried that inspite of their best efforts in the classrooms, the students do not easily grasp what is being taught. It has been observed that if the lessons are taught through stories and comic books the children show their eagerness to learn and they easily understand and grasp what is being taught.
This particular aspect of teaching methodology has been very successful within the country and abroad too.
Watch this video specially made to highlight this. To read more of this visit our earlier post
http://bharatmahan.in/zero-investment/education-using-comics
This programme is an initiative of Sri Aurobindo Society's Rupantar programme on "Zero-Investment Innovations for Education Initiatives".
More videos on different subjects under this initiative can also be viewed.
अक्सर माता-पिता इस बात से चिंतित रहते हैं कि उनके बच्चे का पढ़ाई में दिल नही लगता. शिक्षक भी इससे परेशान रहते हैं कि वह बहुत मेहनत से पढ़ाते हैं लेकिन छात्र उसे आत्मसात नही कर पाता. यह समस्या या शिकायत बहुत सामान्य है लेकिन यदि छात्रों को कठिन पाठ भी कहानी-किस्सों और चित्रों के माध्यम से पढ़ाये जायें तो छात्रोंं को भी पढ़ने-सीखने में आनंद की अनुभूति होने लगती है. आप स्वयं अपने बचपन को याद कीजिए कि आपको कॉमिक्स कितनी भाती थी. बहुत सी कथाएंं और पात्र आपको आज भी याद होंगे और आप उन्हें कभी नही भूल सकते. नब्बे के दशक में वर्ल्ड कॉमिक्स की शुरूआत एक लब्धप्रतिष्ठ कार्टूनिस्ट शरद शर्मा ने की थी और आज य संस्था कॉमिक्स के माध्यम से शिक्षण को आगे बढ़ाने के लिये दुनिया के कई देशों में कार्यशालाएं आयोजित करती है. हालांकि हमारे प्रदेश में अभी इसका विस्तार नही हो पाया लेकिन हमारे होनहार शिक्षक शून्य निवेश पर इस नवाचार को परिमार्जित कर छात्रों को शिक्षित-दीक्षित कर रहे हैं. कॉमिक्स के माध्यम से पठन-पाठन एक सशक्त नवाचार है, जिसे यदि हर विद्यालय अपना ले तो छात्रों को पाठ्यक्रम सरल व रोचक लगेगा और विभिन्न विषयों के पाठ उनके मस्तिष्क में अंकित हो जायेंगे.
इसी कार्यशैली को दर्शाते हुए इस वीडियो को जरूर देखें और इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़े-
http://bharatmahan.in/zero-investment/education-using-comics