रांची :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 2 अक्तूबर को अपने मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों को दिल्ली में रहने को कहा है।
प्रधानमंत्री ने दो साल पूर्व दो अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री इस अभियान में तेजी लाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री के इस दो साल पूर्व शुरू किये गये इस अभियान से स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है।
इस देश के एक और प्रधानमंत्री देश की करोड़ों महिलाओं के खुले में शौच कर हमेशा चिंता जताया करते थे। ये प्रधानमंत्री और कोई नहीं वरन् चौधरी चरण सिंह थे। चौधरी चरण सिंह हमेशा अपने हर भाषण में चिंता जताते थे कि यह दु:ख की बात है कि देश की करोड़ों महिलाएं खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। चौधरी चरण सिंह ने अपनी पुस्तक ‘भारत’ में भी ग्रामीण महिलाओं की इस व्यथा पर प्रकाश डाला था। आज चौधरी चरण सिंह के इस सपने को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान के तहत देश भर में ढाई करोड़ नए शौचालय बनाये गये। स्वच्छता मिशन के लिए एप बनाये गये। देश भर में स्वच्छता मिशन के संबंध में जानकारी लेने के लिए व कोई भी व्यक्ति 1969 टॉ. फ्री नम्बर पर डॉयल कर सूचना प्राप्त कर सकता है। वस्तुत: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी स्वच्छता पर फोकस किया था। प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने भी स्वच्छता को काफी महत्व दिया। स्वच्छता मिशन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी काफी गंभीर है। राज्य में 2 अक्तूबर, 2014 के बाद 5 लाख 70 हजार शौचालय बनाए गये।
राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन के सूत्रों के अनुसार राज्य 118 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो गयी हैं। इन पंचायतों में अभी एक प्रतिशत ग्रामीण ही खुले में शौच करते हैं। इन पंचायतों में खुले में शौच मुक्त होने के सत्यापन के लिए राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पारित किया है। सत्यापन का काम तीन स्तर पर होगा। पहले चरण में ग्राम पंचायत स्वयं सत्यापन करेगी। दूसरे चरण में अनुमंडल स्तर के अधिकारी पड़ताल करेंगे तथा तीसरे चरण में थर्ड पार्टी औचक जांच करेगी। राज्य सरकार ने काल सेंटर की स्थापना की है जहां शौचालय बनाने दी जाती है।
झारखंड में स्वच्छता के मामले में रांची, चाईबासा, हजारीबाग एवं रामगढ़ अव्वल है। राज्य में स्वच्छता के प्रतिशत जागरूकता दस प्रतिशत बढ़ी जो इस वर्ष के अंत तक 22 प्रतिशत तक हो जाएगी। झारखंड सरकार की स्वच्छता मिशन के मामले में बड़ी उपलब्धि है कि राष्ट्रीय सर्वे में शौचालय के निर्माण के मामले में झारखंड उत्तर भारत में श्रेष्ठ रहा है। गत 14-15 सितम्बर को केन्द्र सरकार के सचिव ने भी स्वच्छता मिशन की प्रगति की सराहना की थी।
झारखंड सरकार ने इस साल सात जिलों को खुला शौच मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा है। स्वच्छता मिशन की ओर से 2 अक्तूबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। उस दिन राज्य के हर गांव में स्वच्छता का संकल्प दिलाया जायेगा। स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूकता के लिए फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन एवं अमिताभ बच्चन के विज्ञापन ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है।