पानी के संरक्षण के लिये सहयोग, सह-निर्माण का आह्वान
प्रधान मंत्री ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन में आह्वान किया था “क्या हम गांव-गांव पानी बचाने के लिये, एक अभी से अभियान चला सकते है।”
सरकार द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया हैं, जिसमे सभी नागरिको, स्वयं सेवी संस्थाओं, युवा संगठनों, पंचायतों .. को एक जुट हों इस कार्य करने में लगने का आग्रह किया गया है। सरकार नें निम्न गतिविधियां चलाने का सुझाव दिया है –
- तालाब की खुदाई और टंकियों का निर्माण/मरम्मत
- भूजल पुनर्भंडारण संरचना निर्माण
- वर्षा जल संचयन हेतु संरचना निर्माण
- नहर की लाइनिंग बनाना/पानी के चैनेल (प्रवाह मार्ग का सुधार कार्य
- चेक डैम का निर्माण
- वनरोपण/पेड़-पौधे लगाने की तैयारी।
यह भी जानकारी दी गयी हैं कि इन गतिविधियों को किन सरकारी योजनाएं से जोड़ी जा सकती हैं।
News Source
Govt ad in newspapers