Farmer Earns 1 Lakh Plus From Small Land

Read this story of a farmer, Nandkishore in Solan, Himachal, who is earning more than a lakh of Rupees every month from tomatoes and capsicum, that too without adequate irrigation facilities...

हिमाचल के सोलन के पिछड़े क्षेत्र में रहने के बावजूद नंद किशोर ने सिंचाई सुविधा न होने के बाद भी दो साल पहले टमाटर व शिमला मिर्च का उत्पादन शुरू किया। जमीन के छोटे से हिस्से में पॉलीहाउस बनाकर उन्होंने प्रयोग किया और सफलता पाई। उनके प्रयोग की सफलता ने गांव के अन्य लोगों के लिए राह खोल दी। अब गांव में कई लोग शिमला मिर्च व टमाटर की खेती करने लगे हैं। सब्जी उत्पादन के साथ वह लोगों से उसे लगाने के तरीके और अन्य जानकारी भी साझा करते हैं, जिससे ग्रामीण अच्छी फसल पा सकें। नंद किशोर फसल की ग्रेडिंग और पैकिंग तो खुद करते ही हैं, आसपास के गांवों के लोगों की इस काम में मदद भी करते हैं।

इंटरनेट के प्रयोग से वह दिल्ली, मुंबई समेत देश की विभिन्न मंडियों के दामों का आकलन करते हैं। उसके बाद वहां फसल बेचते हैं, जहां दाम अच्छे मिलें। 

और पढ़े जागरण की वेब साइट पर...

More of this in a report by Sunil Sharma published in jagran.com.....

News Source
Jagran.com

More from Bharat Mahan