National Adventure Award 2018 Announced

Bharat Mahan

Tenzing Norgay National Adventure Awards are given every year to recognize the achievements of persons in the fields of adventure, to encourage young people to develop the spirit of endurance, risk–taking, cooperative teamwork and quick, ready and effective reflexes in challenging situations and to provide incentive to the young people for getting exposed to the adventure activities.

The award is given in four categories namely, Land Adventure, Water Adventure, Air Adventure and Life Time Achievement. This year National Selection Committee was constituted under the chairpersonship of Secretary (Youth Affairs). The Committee had expert members from the field of adventure.

Based on the recommendations of the Committee and after due scrutiny, the Government has decided to confer awards upon the following:

Sl. No.

Name

Category

1.

Ms. Aparna Kumar

Land Adventure

2.

Late Shri Dipankar Ghosh

Land Adventure

3.

Shri Manikandan K.

Land Adventure

4.

Shri Prabhat Raju Koli

Water Adventure

5.

Shri RameshwerJangra

Air Adventure

6.

Shri Wangchuk Sherpa

Life Time Achievement

The awardees will receive their awards from the President of India along with other Sports Awardees at the Rashtrapati Bhawan on 29th August, 2019. They will receive statuettes, certificates and award money of Rs. 5 lakh each.

तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार 2018 की घोषणा 

तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार रोमांच, युवाओं में सहनशक्ति की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्‍साहन देने, जोखिम उठाने, टीमवर्क में सहयोग देने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्‍वरित, एकदम तैयार और प्रभावी प्रतिक्रिया और साहसिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए युवा लोगों को प्रोत्‍साहन उपलब्‍ध कराने जैसे क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों को मान्‍यता देने के लिए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं।

यह पुरस्‍कार चार श्रेणियों-भू साहसिक कार्य, जल साहसिक कार्य, वायु रोमांच और जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि के क्षेत्र में दिया जाता है। इस वर्ष सचिव (युवा मामले) की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्रीय चयन समिति का गठन किया गया था। इस समिति में साहसिक कार्य क्षेत्र के विशेषज्ञ सदस्‍य हैं।

समिति की सिफारिशों और उचित जांच के बाद सरकार ने निम्‍नलिखित व्‍यक्तियों को पुरस्‍कार देने का निर्णय लिया है-

क्रम सं.

नाम

श्रेणियां

1.

सुश्री अपर्णा कुमार

भू साहसिक कार्य

2.

स्वर्गीय श्री दीपांकर घोष

भू साहसिक कार्य

3.

श्री मणिकंदन के.

भू साहसिक कार्य

4.

श्री प्रभात राजू कोली

जल साहसिक कार्य

5.

श्री रामेश्‍वर जांगड़ा

वायु साहसिक कार्य

6.

श्री वांगचुक शेरपा

जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 अगस्‍त, 2019 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अन्‍य खेल पुरस्‍कार विजेताओं के साथ इन पुरस्‍कार विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। पुरस्‍कार में प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच-पांच लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan