Online Registration Opens For Girls In Five Sainik Schools

Bharat Mahan

Online registration is now open for girl children for admissions to Class VI in five Sainik schools for the academic session 2020-21. The schools are in Chandrapur (Maharashtra), Bijapur (Karnataka), Kodagu (Karnataka), Kalikiri (Andhra Pradesh) and Ghorakhal (Uttarakhand).

The online application form is available at www.sainikschooladmission.inModel question papers are also available on the website. The last date of registration is December 06, 2019. The examination will be held on January 05, 2020.

Details of the admission procedure are as follows:

Eligibility Criteria (Age)

Topics for Exam & No. of Questions

Selection Procedure

Girls born between April 01, 2008 and March 31, 2010

Written exam (Optical Mark Recognition based Multiple Choice Questions) consisting of

Math (50)

GK (25)

Language (25)

Intelligence (25)

Strictly on merit based on performance in written examination subject to medical fitness

For further details, the applicants can call helpline numbers: 7827969316 and 7827969318 from Monday to Saturday during working hours.

It may be recalled that Raksha Mantri Shri Rajnath Singh, in October 2019, had approved the proposal for admission of girl children in Sainik schools w.e.f. academic session 2021-22 in a phased manner. This decision is being implemented from the academic session 2020-21 in the above mentioned five schools.

पांच सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

पांच सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा-6 में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। ये स्‍कूल चंद्रपुर (महाराष्‍ट्र), बीजापुर (कर्नाटक), कोडागू (कर्नाटक), कालीकिरी (आंध्रप्रदेश) और घोराखाल (उत्‍तराखंड) में हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म www.sainikschooladmission.in. पर उपलब्‍ध है। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर मॉर्डन प्रश्‍न पत्र भी उपलब्‍ध हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 6 दिसम्‍बर 2019 है। प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी।

नामांकन प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है-

योग्‍यता (उम्र)

परीक्षा का विषय और प्रश्‍नों की संख्‍या

चयन प्रक्रिया

01, अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के बीच जन्‍म लेने वाली छात्राएं

लिखित परीक्षा (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न) जिसमें शामिल है

गणित (50)

सामान्‍य ज्ञान (25)

भाषा (25)

बुद्धिमता  (25)

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर चयन  

और अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्‍पलाइन नम्‍बर 7827969316 और 7827969318 पर सोमवार से शनिवार तक कार्य अवधि के दौरान कॉल कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्‍तूबर, 2019 में सैनिक स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चरणबद्ध तरीके से छात्राओं के नामांकन के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी। यह फैसला शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही ऊपर वर्णित पांच सैनिक स्‍कूलों में लागू किया जा रहा है।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan