To supplement the nodes of the Uttar Pradesh Defence Industrial Corridor, announced in February 2018, Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the 296-kilometres long Bundelkhand Expressway at Chitrakoot today. To be built at a cost of Rs 14,849 crore, the Expressway is expected to benefit Chitrakoot, Banda, Mahoba, Hamirpur, Jalaun, Auraiya and Etawah districts.
प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया; इसे एक ऐतिहासिक दिन के रूप में किया रेखांकित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चित्रकूट में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेस-वे फरवरी 2018 में घोषित उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के निर्माण की स्वीकृति का द्योतक है। 14,849 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों को लाभ मिलने की आशा है।
परियोजना की विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश के लिए घोषित डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना इसके दोनों किनारों पर होगी
- इसके लिए जिन छह नोड्स को चिन्हित किया गया है, उनमें 2 नोड्स बुंदेलखंड के चित्रकूट और झांसी हैं
- एक्सप्रेसवे द्वारा बुंदेलखंड से 5 घंटे में दिल्ली का रास्ता तय किया जा सकेगा
- दिल्ली और प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी अच्छी होगी
- एक्सप्रेसवे प्रदेश के 7 जिलों चित्रकूट बांदा महोबा हमीरपुर जालौन औरैया और इटावा से होकर गुजरेगा
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चार लेन का होगा जिसका 6 दिन तक विस्तार किया जा सकेगा
- 4 रेलवे ओवरब्रिज, 14 दीर्घ सेतुुु, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाईओवर तथा 214 अंडरपास का भी निर्माण होगा