PM Lays Foundation Stone For 296 KM Bundelkhand Expressway

Prime Minister, Narendra Modi addressing the gathering, in Chitrakoot, Uttar Pradesh on February 29, 2020

To supplement the nodes of the Uttar Pradesh Defence Industrial Corridor, announced in February 2018, Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the 296-kilometres long Bundelkhand Expressway at Chitrakoot today. To be built at a cost of Rs 14,849 crore, the Expressway is expected to benefit Chitrakoot, Banda, Mahoba, Hamirpur, Jalaun, Auraiya and Etawah districts.

प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया; इसे एक ऐतिहासिक दिन के रूप में किया रेखांकित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज चित्रकूट में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्‍सप्रेस-वे फरवरी 2018 में घोषित उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के निर्माण की स्‍वीकृति का द्योतक है। 14,849 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों को लाभ मिलने की आशा है।

परियोजना की विशेषताएं

- उत्तर प्रदेश के लिए घोषित डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना इसके दोनों किनारों पर होगी

- इसके लिए जिन छह नोड्स को चिन्हित किया गया है, उनमें 2 नोड्स बुंदेलखंड के चित्रकूट और झांसी हैं

- एक्सप्रेसवे द्वारा बुंदेलखंड से 5 घंटे में दिल्ली का रास्ता तय किया जा सकेगा

- दिल्ली और प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी अच्छी होगी

- एक्सप्रेसवे प्रदेश के 7 जिलों चित्रकूट बांदा महोबा हमीरपुर जालौन औरैया और इटावा से होकर गुजरेगा

- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चार लेन का होगा जिसका 6 दिन तक विस्तार किया जा सकेगा

- 4 रेलवे ओवरब्रिज, 14 दीर्घ सेतुुु, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाईओवर तथा 214 अंडरपास का भी निर्माण होगा

More from Bharat Mahan