‘Station Cleanliness Survey Report’ Released

Union Minister for Railways and Commerce & Industry, Piyush Goyal releasing the “Stations Cleanliness Survey Report”, on the occasion of the 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi, at New Delhi Railway Station on October 02, 2019

Minister of Railways and Commerce & Industry, Piyush Goyal released the ‘Stations’ Cleanliness Survey Report’ (Cleanliness assessment of Non-suburban and Suburban Stations 2019). He was participating in an event to mark the 150th Birth Anniversary of the Mahatma Gandhi at a function organized in New Delhi Railway Station.

Railways’ response to the call of cleanliness all across the country by the Prime Minister, Narendra Modi, has made cleanliness at stations, rolling stock and premises a prime focus. On the occasion of the 150th Birth Anniversary of the Father of the Nation, Indian Railways organized a slew of activities connected with cleanliness today i.e. 02.10.2019.

Chairman, Railway Board, Vinod Kumar Yadav, other Members of Railway Board, General Manager, Northern Railway along with senior Railway officials were present on the occasion.

The Minister and the others also went around the Exhibition on Mahatma Gandhi and displays of Tools & Equipments used for cleaning purposes. They understood the features of the Bio-toilet and inspected the new generation coaches being used by the Railways. Under the initiative of waste and scrap management, a sculpture of Bapu made from scrap material was showcased, which was highly appreciated by all. The Minister also inaugurated an exhibition on Mahatma Gandhi at National Rail Museum through Video Conferencing.

Speaking on the occasion, Piyush Goyal said that “Today we are committed to develop India as a Clean India, Healthy India and Prosperous India. Indian Railways is doing its bit to provide a clean and hygienic environment to the travelling people. There is a need to value the change emerged in the mindset of common people. Today, India is one of those countries which give priority to cleanliness. Today, cleanliness programme is being conducted over 6500 stations across Indian Railways to showcase the efforts putting in by Indian Railways to keep trains, stations and railway premises clean. Indian Railways has celebrated Swachchta Pakhwada from 16th September to 02nd October, 2019. Indian Railways has also banned single use plastic across its premises today onwards. He added that as safety is accorded first priority, Indian Railways has started manufacturing LHB coaches only and these LHB coaches are being equipped with bio-toilets.

Jaipur followed by Jodhpur were adjudged as the cleanest among non-suburban stations and Andheri followed by Virar were adjudged as the cleanest among suburban stations. For complete report click http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2019/oct/p201910201.pdf

‘स्टेशन स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट’ जारी

रेल तथा वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘स्‍टेशन स्‍वच्‍छता सर्वे रिपोर्ट’ (गैर-उपशहरी एवं उपशहरी स्‍टेशनों का स्‍वच्‍छता आकलन 2019) जारी की। वह नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित एक समारोह में महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा देश भर में स्‍वच्‍छता की अपील के प्रत्‍युत्‍तर में रेलवे ने स्‍टेशनों, रोलिंग स्‍टॉक एवं परिसरों पर स्‍वच्‍छता पर मुख्‍य रूप से जोर दिया है। राष्‍ट्रपिता की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेल ने आज अर्थात 02.10.2019 को स्‍वच्‍छता से जुड़ी हुई कई गतिविधियों का आयोजन किया।

रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोद कुमार यादव, रेल बोर्ड के अन्‍य सदस्‍य, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेल के वरिष्‍ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पीयूष गोयल एवं अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने महात्‍मा गांधी पर आयोजित प्रदर्शनी एवं स्‍वच्‍छता उद्देश्‍यों के लिए प्रयुक्‍त टूल्‍स तथा उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्‍होंने बायो शौचालय की विशेषताओं पर गौर किया एवं रेल द्वारा उपयोग में लाए जा रहे नई पीढ़ी के कोचों का निरीक्षण किया। अपशिष्‍ट एवं स्‍क्रैप प्रबंधन की पहल के तहत स्‍क्रैप सामग्री से निर्मित बापू की वास्‍तुकला का प्रदर्शन किया गया, जिसकी सभी लोगों ने काफी सराहना की। मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय में महात्‍मा गांधी पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पीयूष गोयल ने कहा, ‘आज हम भारत को एक स्‍वच्‍छ भारत, स्‍वस्‍थ भारत और समृद्ध भारत के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारतीय रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को एक स्‍वच्‍छ और सफाईपूर्ण वातावरण उपलब्‍ध कराने का प्रयास करता रहा है। सामान्‍य लोगों की मानसिकता में आए बदलाव को महत्‍व दिए जाने की आवश्‍यकता है। आज भारत उन देशों में एक है, जिन्‍होंने स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता दी है। आज पूरे भारतीय रेल में 6500 से अधिक स्‍टेशनों पर स्‍वच्‍छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि भारतीय रेल द्वार रेलगाडि़यों, स्‍टेशनों एव रेल परिसरों को स्‍वच्‍छ रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया जा सके।’ भारतीय रेल ने 16 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर 2019 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाया है। भारतीय रेल ने आज के बाद अपने सभी परिसरों में एकल उपयोग प्‍लास्टिक को भी प्रतिबंधित कर दिया है। श्री गोयल ने कहा कि जैसा कि सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी गई, भारतीय रेल ने केवल एलएचबी कोचों का निर्माण आरंभ कर दिया है और एएलबी कोच जैव शौचालयों से सुसज्जित किए जा रहे हैं।

गैर-उपशहरी स्टेशनो में जयपुर और उपशहरी स्‍टेशनों मेें अंधेरी को सबसे स्‍वच्‍छ पाया गया। पूरी रिपोर्ट के लियेे क्लिक करे..
http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2019/oct/p201910201.pdf

 

 

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan