यमुना नदी के किनारों को साफ-सुंदर बनाने और उन्हें पुराने रूप में लौटाने के लिए डीडीए ने फाइनल प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत पहले लोहे के पुराने पुल से लेकर आईटीओ ब्रिज तक के हिस्से पर काम होगा। इसके बाद सेकंड फेज में यमुना के बचे हुए बाकी हिस्सों को लिया जाएगा।
पहले फेज में यमुना पल्ला से ओखला तक के हिस्से में लोहे के पुल से आईटीओ ब्रिज तक के करीब 2.5 किलोमीटर एरिया को चुना गया है। इसमें एक बायोडायवर्सिटी पार्क भी बनाया जाएगा। लोगों के घूमने-फिरने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर लंबा वॉक-वे भी बनाया जाएगा। इसमें लोगों को किसी हिल स्टेशन जैसा फील कराने के लिए जमीन को ऊंचा-नीचा भी किया जाएगा। इनके बीच में छोटी-छोटी झीलें भी बनाईं जाएंगी।
और जानने के लिये पढ़े नवभारत टाइम्स में मनीष अग्रवाल की रिपोर्ट
News Source
Navbharat Times