Inviting Collaborators/ Investors

The BharatMahan.in team is looking for financial collaborators/ investors. We can also consider acquisition possibilities if the right consideration is offered. Contact us if you are interested and want to discuss further possibilities.

Aganwadi Worker Learns Computer With Ekal Help

कभी माउस ही नही पकड़ी आंगनबाड़ी सेविका ने सीखा कम्प्यूटर

       श्रीमति कमलेश (जोंकों) (आंगनबाड़ी सेविका) ग्राम मुरहातु में अपनी शासकीय सेवा देती है । कम्प्यूटर सीखाया जा रहा है। मुझे बहुत खुशी हुई मैंने इसे अवसर मानकर कम्प्यूटर का प्रशिक्षण बहुत अच्छे तरीके से लिया जिसमें Note Pad, Word, Excel, Publisher, Power Point, Paint संबंधित आदि इन्होंने बताया कि, कभी भी मैंने माउस तक नही पकड़ा क्योंकि यहां से 10 कि०मी० चक्रधरपुर दूर जाना और शुल्क देकर प्रशिक्षण लेना पड़ता कभी ऐसा सोचा था कि कम्प्यूटर सीखना चाहिए लेकिन समस्या के चलते नहीं सिख पाये । मुझे आश्चर्य हुआ एकल अभियान द्वारा कम्प्यूटर लैब गाँव में आया हैं जिसमें निःशुल्क सभी के बारे में विस्तृत रूप से सीखा है । जिससे मैं अपने जीवन में इसका उपयोग करुँगी, इसका मुझे अभिमान है । जब श्रीमति कमलेश बता रही थी तो ऐसा लग रहा था, जैसे एकल कम्प्यूटर लैब ने इन्हें बहुत कुछ दे दिया हो । इन्होंने ये भी कहा कि इस अभियान के माध्यम से हमें सिखने को मिला यह सौभाग्य की बात बताई। और कम्प्यूटर लैब के लिये एकल अभियान को बधाई दी । साथ ही इस गांव की शेष युवतियों को सिखाने हेतु संपर्क कर कम्प्यूटर लैब के बारे में जानकारी देकर प्रेरित करने का भी आश्वासन दिया ।  

झारखंड के मुरहातुु गांव से कुबेर सिंह सूर्यवंंषी की रिपोर्ट

More from Bharat Mahan