Football competition, which is one of the famous sports activity in the rural and tribal villages of Jharkhand was organised at Birsa Seva Sansthan by Ekal Gramothan Foundation. With a motive to reinforce the youth of our country with the power of sportsmanship, the sports program was designed to promote and foster community connection through active participation in various games and activities from every corners of village in the vicinity of rural and tribal area of Jharkhand.
A total of 32 teams .participated from the villages. The teams were made at the village level which they represented at Birsa Seva Sansthan. The game was organised for 5 days from 13th July to 17th July’2017 which were marked with various rounds played by different groups of team. The program not only provided platform but also revealed the sportsmanship, the players has shown and also the discipline of the viewers from the nearby local villages.
Sports activity was also organised for the girls to create awareness and empower the girls and female community in rural area. Slow cycle, Chamach race, Handi Phor, Sui Dhaga, Balloon phor, Musical chair were some of the activity organised for girls
विवेकानंद यूथ फूटबाल प्रतियोगिता
एकल अभियान ग्रामोत्थान संसाधन केन्द्र, करंजों, झारखंड के द्वारा एकल आन व्हील के माध्यम से गाँव-गाँव मे विवेकानंद युवा क्लब बनाए गए है। इसी तारतम्य मे एक 5 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मैदान करंजों मे 13 से 17 जुलाई 2017 को कराया गया। इस प्रतियोगिता मे 32 टीमों ने भाग लिया।
फुटबाल प्रतियोगिता के साथ ओर भी अन्य प्रतियोगिताएँ संपन हुई जिसमें कुर्सी दौड़,साइकिल रेस, मटकी फोड़, सुई धागा, आदि..। इन प्रतियोगिताएँ से खिलाड़ियों का मनोबल एवं उत्साह रोचक रहा।
इस कार्यक्रम के साथ-साथ एकल आन व्हील, कम्प्युटर लैब, सिलाई सेंटर से प्रशिक्षित युवती अनेक प्रतियोगिताएँ मे शामिल सभी विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस 5 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पेदमपुर एवं डोमरा यूथ क्लब के बीच हुआ जिसमें डोमरा की टीम ने एक गोला दागकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
एकल की ग्रामोत्थान योजना द्वारा विगत 2 वर्ष से एकल आन व्हील आस-पास के 70-80 ग्रामों मे जाकर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्राम के पास-आउट छात्र एवं अन्य युवक-युवतियों को कम्प्यूटर के प्रति रुचि जगाकर उनको विषय सिखाया जाता है जिससे कुछ बच्चे कमाने लायक बन रहे है। इन्ही ग्रामों में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बनाया गया जहाँ एकल आन व्हील जाकर उनको कम्यूटर सीखा रही थी। एकल अभियान विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने मे यह स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब इस दिशा मे सहयोगी भूमिका निभा रही है।