'Mera Ration' Mobile App Launched, 32 States/UTs Are Covered Under ONORC

इस समाचार को हिन्दी में पढ़े आगे...

Integration of remaining 4 States/UTs is expected to be completed in next few months

Sudhanshu Pandey, Secretary, Department of Food & Public Distribution under Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution today addressed a Press Conference on “One Nation One Ration Card” (ONORC) plan. On this occasion Secretary also launches Mera Ration mobile app. This app will benefit especially those ration card holders who move to new areas for livelihoods.

On this occasion, while briefing the media Shri Pandey said that the system which was started initially in 4 States in August 2019 has been swiftly rolled out in a very short span of time in 32 States/UTs by December 2020 and the integration of remaining 4 States/UT (Assam, Chhattisgarh, Delhi and West Bengal) is expected to be completed in next few months. Shri Pandey informed that at present, the system covers nearly 69 Crore NFSA beneficiaries (about 86% NFSA population) in the country and a monthly average of about 1.5~1.6 Crore portability transactions are being recorded under ONORC.

Further in his briefing, Shri Pandey informed that the ONORC has proved to be a tremendous value-added service to each NFSA beneficiary during the COVID-19 pandemic, particularly migrants, which allowed them to avail the benefit of subsidised foodgrains with flexibility from any location wherever they were during the lockdown/crisis period. The freedom of choosing any FPS was not available earlier. During the period April 2020 to Feb 2021, a total of about 15.4 Crore portability transactions have been recorded under ONORC.

With regards to reaching out to migrant NFSA beneficiaries, he said that the Department is continuously collaborating with other Ministries/Departments too. He said that the integration of Migrants’ Portal with ONROC system is undertaking with the support of M/o Labour & Employment,ONORC has been made a part of PM SVANidhi program of M/o Housing & Urban Affairs,Awareness campaigning (announcements and display of A/Vs at railway stations) for migrants travelling through trains, including Shramik Specials withIndian Railwaysand Development of IEC/Creatives and media publicity through M/o Information & Broadcasting, Press Information Bureau, MyGov, Bureau of Outreach & Communication.

A vigorous awareness generation campaigning – in Hindi & Regional Languages is being carried out through audio announcements on more than 2,400 Railway Stations across the country and Radio Spots on 167 FM & 91 Community Radio Stations (with message of  Prime Minister), Bus Wraps on State Transport Buses across all States/UTs under ONORC, Outdoor Publicity and display of banners, posters, etc. at the FPSs. Extensive use of Social Media platforms – Twitter, YouTube, MyGov for public outreach.In-depth trainings and capacity building of district level officials, field functionaries and FPS dealers is also being carried out by the Department through VC and Webcasting.

The ONORC scheme is being implemented by the Department for the nation-wide portability of ration cards under National Food Security Act (NFSA). This system allows all NFSA beneficiaries, particularly migrant beneficiaries, to claim either full or part foodgrains from any Fair Price Shop (FPS) in the country through existing ration card with biometric/Aadhaar authentication in a seamless manner. The system also allows their family members back home, if any, to claim the balance foodgrains on same the ration card.

Click to see DFPD PPT ONORC https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2021/mar/doc202131221.pdf

Click to see ONORC PPT Mobile App  https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2021/mar/doc202131231.pdf

‘मेरा राशन मोबाइल’ एप्लिकेशन का शुभारंभ हुआ

ओएनओआरसी के साथ अब तक 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश जुड़े, शेष 4 राज्यों का भी अगले कुछ महीनों में होगा एकीकरण

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव एस. पांडे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर सचिव ने मेरा राशन मोबाइल एप भी शुरू किया। यह एप उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो अपनी आजीविका के लिए अपने घरों से किसी अन्य स्थान पर जाते हैं।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि यह योजना आरंभ में चार राज्यों में अगस्त 2019 में शुरू हुई और बहुत ही कम समय में दिसंबर 2020 तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे लागू कर दिया गया। बचे हुए 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी अगले कुछ महीनों में इसके लागू होने की संभावना है। श्री पांडे ने कहा कि इस सिस्टम के अंतर्गत लगभग 69 करोड एनएफएसए लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं जो कुल एनएफएसए जनसंख्या का लगभग 86% है और प्रतिमाह देश में औसतन 1.5 से 1.6 करोड़ लोगों को ओएनओआरसी से जोड़ा जा रहा है।

अपने संबोधन में पांडे ने कहा कि ओएनओआरसी प्रत्येक एनएफएसए लाभार्थी के लिए एक उल्लेखनीय सुविधा है। इसके तहा कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों को लाभ पहुंचा और वे सब्सिडी पर खाद्यान्न प्राप्त कर सके। लॉकडाउन के दौरान लाभार्थी जहां भी थे वहीं पर इस सुविधा का लाभ उठाते हुए खाद्यान्न प्राप्त कर सके। इसके अंतर्गत किसी भी एफपीएस के चयन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच ओ एन ओ आर सी के अंतर्गत लगभग 15.4 करोड पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शंस रिकॉर्ड किए गए।

प्रवासी एनएफएसए लाभार्थियों को और सहूलियत पहुंचाने के क्रम में विभाग लगातार अन्य मंत्रालयों और विभागों के साथ सहयोग और साझेदारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी पोर्टल के साथ ओ एनओआरसी को एकीकृत करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की मदद ली जा रही है। ओएनओआरसी को आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय की पीएम स्वनिधि योजना का हिस्सा बनाया गया, श्रमिक स्पेशल समेत भारतीय रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों की जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए गए। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर ऑडियो-वीजुअल प्रदर्शन और उद्घोषणा कराई गई, साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पत्र सूचना कार्यालय, माईगव, ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन के माध्यम से भी संदेश प्रचारित किए गए।

लाभार्थियों को जागरूक करने के क्रम में हिंदी और स्थानीय भाषाओं में देशभर के 2400 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा कराई जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री के संदेश के साथ बने रेडियो विज्ञापन को देश में 167 एफएम रेडियो और 91 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों से प्रचारित किया जा रहा है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य परिवहन की बसों पर प्रचार के बैनर लगाए गए हैं। साथ ही साथ सभी एफपीएस पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टि्वटर, यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विभाग, क्षमता निर्माण के लिए जिला स्तर के अधिकारियों, क्षेत्रीय कर्मचारियों और एफपीएस डीलरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वेबकास्टिंग के माध्यम से लगातार व्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षित कर रहा है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ओ एन ओ आर सी में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए के अंतर्गत चलाया जा रहा है। यह व्यवस्था सभी एनएफएसए लाभार्थियों को विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को सहूलियत देती है। इसके अंतर्गत लाभार्थी अपने हिस्से का पूरा राशन या उसका कुछ हिस्सा देश की किसी भी सस्ती दर की दुकान यानि एफपीएस से लेने का अधिकारी है। बायोमेट्रिक या आधार प्रमाणन से यह लाभ उठाया जा सकता है। इस सिस्टम की मदद से ही ऐसे प्रवासी श्रमिकों के परिवार के सदस्यों के घर वापसी की स्थिति में बचे हुए राशन को उसी राशन कार्ड से अन्य स्थान से प्राप्त करने की भी सुविधा मिलती है।

ओएनओआरसी पर डीएफ़पीडी पीपीटी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2021/mar/doc202131221.pdf

ओएनओआरसी मोबाइल एप देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2021/mar/doc202131231.pdf

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan