Ranchi Club Comes Forward To Feed The Needy

Following the 21 day lockdown announced by Prime Minister on 24th March, Ranchi Club started serving meals to the needy. More than 600 people are being served daily. The Club, with collaboration of Ranchi Neurological Trust, whose Trustees are: Rajiv Mittal, Dr Sunir Rungta and Dr Prakash Chandra, has also distributed more than 10,000 packets of dry ration to the needy. Some 12 lakh Rupees have been contributed so far by the members of the Club. Besides this the Trust has contributed 5 lakhs for the cause. 

24 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री के 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा के अगले दिन रांची क्लब ने जिला प्रसाशन के साथ मिल कर लॉक डाउन अवधि मै 400 लोगों को भोजन देने का काम आरम्भ किया. 27 मार्च से 600 लोगों को भोजन देने का काम किया जाने लगा. यह भोजन जिला प्रसाशन के चिन्हित स्थानों पर दिया जा रहा है. 
इसके अलावा क्लब ने रांची न्यूरोलॉजिकल ट्रस्ट के ट्रस्टीज राजीव मित्तल, डॉक्टर सुनील रूंगटा और डॉक्टर प्रकाश चंद्र के साथ मिल कर जरुरत मंदो को 14 अप्रैल तक 10000 पैकेट्स राशन देने का भी निर्णय लिया. राशन के पैकेट मैं दो किलो चावल, 250 ग्राम दाल, 500 ग्राम नमक, 200 ग्राम सत्तू, 1 किलो आलू, 500 ग्राम प्याज और एक साबुन दिया गया. 400-500 राशन के पैकेट्स  प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं. 
यह कार्य क्लब के प्रेसिडेंट राजेश शाहदेव और समिति के मेंबर्स के साथ क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट अजय मारू की देख रेख मैं किया जा रहा है. इस कार्य मैं क्लब के करीब 15 स्टाफ का सहयोग लिया जा रहा है. इस पुनीत कार्य में क्लब के 300 के करीब मेंबर्स ने 12 लाख के करीब की राशि क्लब को दी. रांची न्यूरोलॉजिकल ट्रस्ट ने भी 5 लाख की राशि इस कार्य के लिए दी.

More from Bharat Mahan