प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के बाद से अब तक के समस्त शौर्य पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में आज एक वेबसाइट लांच की।
ट्वीट संदेशों की एक श्रृंखला के जरिये वेबसाइट http://gallantryawards.gov.in/ के शुभारंभ की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल हमारे सैन्य – असैन्य दोनों ही क्षेत्रों के शूरवीर पुरुषों और महिलाओं की गाथाओं को संरक्षित रखेगा और उसे लोगों को उपलब्ध कराएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से लेकर अब तक के हमारे शौर्य पुरस्कार विजेताओं की स्मृति में http://gallantryawards.gov.in/ लांच की गई हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “http://gallantryawards.gov.in/ पोर्टल हमारे सैन्य – असैन्य दोनों ही क्षेत्रों के शूरवीर पुरुषों और महिलाओं की गाथाओं को संरक्षित रखेगा और उसे लोगों को उपलब्ध कराएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यदि आपके पास कोई ऐसी सूचना/ फोटो हो, जो अति महत्वपूर्ण है और जिसे पोर्टल में जोड़ा जा सकता है तो कृपया इसे वेबसाइट के फीडबैक लिंक के जरिये शेयर करें।”
Prime Minister, Shri Narendra Modi has launched a new website today to honour all the gallantry award winners since Independence.
Announcing the launch of the website http://gallantryawards.gov.in/ in a series of tweets, the Prime Minister said the portal will preserve and tell the stories of our bravest men and women, civilians as well as armed forces personnel.
If you have any information/photo that is missing and can be added to the portal, please share it through the feedback link on the site”, the Prime Minister said.
The website gives details of the Chakra Series awardees i.e., Param Vir Chakra, Maha Vir Chakra, Vir Chakra, Ashok Chakra, Kirti Chakra and Shaurya Chakra. The portal contains information such as name, unit, year, citations and photographs of awardees till date. The Ministry of Defence would welcome any feedback or suggestion for further improvement.