Fighting Corona In Ranchi : Agarwal Sabha Joining Actively In The FIght

Bharat Mahan

रांची के पूर्व सांसद (राज्य सभा) अजय मारू के पोस्ट से लिया गया ....


रांची में अगर कोई भी सामाजिक कार्यक्रम हो और उसमें अग्रवाल सभा की सहभागिता ना हो तो वह कार्यक्रम पूरा नहीं लगता. अग्रवाल सभा ने झारखंड में समाज के कमजोर वर्ग के लिए सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रम को आरंभ किया, और इसकी लोकप्रियता इतनी हो गई कि आसपास के राज्यों से भी लोग इसका लाभ लेने के लिए आने लगे. सभा द्वारा संचालित अग्रसेन भवन का उपयोग समाज के सभी वर्गों के द्वारा शादी विवाह एवम् अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता है.

संकट की इस घड़ी में अग्रवाल सभा गत 27 मार्च से 14 अप्रैल तक 16000 भोजन के पैकेट्स प्रशासन के सहयोग से वितरित किए. कई बार तो सभा में फोन आने के बाद जरूरतमंदों के बीच दूध, ब्रेड एवम् पानी की बोतल का भी वितरण किया गया.

अग्रवाल सभा ने प्रशासन को वेंटिलेटर खरीदने के लिए 2 लाख की राशि उपलब्ध कराई. साथ ही  प्रशासन के अनुरोध पर विभिन्न धर्मशाला में फंसे लोगों के बीच कच्चे राशन के साथ गैस सिलेंडर की भी व्यवस्था की.
प्रशासन के ही अनुरोध पर 100 प्लास्टिक बाल्टी, 100 मग एवम् 130 टॉयलेट क्लीनर ब्रश दिए गए.
शरीर के तापमान की जांच के लिए 2 Blunt Bird Machine कोतवाली थाना प्रभारी एवं प्रशासन को दिया गया .
दूसरे शहरों से आए मजदूरों एवं उनके बच्चों के लिए जूस एवं 400 कार्टून पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई .
इस कार्य में सभा के अध्यक्ष पवन पोद्दार, मंत्री कौशल राजगढ़िया, संयोजक विनोद कुमार जैन एवं संस्था के कई सदस्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

News Source
Ajay Maroo

More from Bharat Mahan