This is from Ajay Maroo’s (former BJP Member of Parliament, Rajya Sabha) post, which he is writing for the last two months and posting on Twitter and other social media platforms.
आज आप और हम रांची जिला प्रशासन द्वारा गठित Hunger Helpline टीम के सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करेंगे, जो पिछले 60 दिनों से बिना रुके एवम् बिना थके दिन रात एक कर के गरीबों, जरूरतमंदों के बीच भोजन, राशन, दवाईयां, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना जैसे विभिन्न कार्य करते आ रही है.
हां, इस टीम के गठन की सोच रांची के युवा उपायुक्त राय महिमापत रे, निपुण जैन एवम् श्रेयसी बंका के साथ मिलकर Team HELP Ranchi के कार्य को आरम्भ किया तथा बाद में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल उनके कार्यालय की स्मिता मुट्ठ एवम् उनकी टीम ने अन्य संगठनों को जोड़ कर Hunger Helpline आरम्भ की.
इस टीम में उपायुक्त के प्रयासों से रांची शहर के कई ऐसे युवा छात्र, व्यापारी, डॉक्टर, प्रोफेशनल, स्वयंसेवी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य को कर रहे हैं.
Helpline की यह टीम आपस में तालमेल बैठाते हुए अपने अपने कार्यों को बखूबी निभा रहें है. इसमें कुछ XISS और IIM से शिक्षा प्राप्त किए युवा भी हैं, जो Helpline मैं आने वाले फोन का Data को Excel Sheet मैं एकत्रित करते हैं. Helpline मैं दो प्रकार के फोन आते हैं - एक तो जिन्हें भोजन, राशन, दवाइयों की आवश्यकता होती है और दूसरा फोन उन संस्थाओं का आता है जो पका हुआ भोजन और राशन बनाकर तैयार रखते हैं और हेल्पलाइन के माध्यम से उन्हें जरूरतमंदों के बीच वितरित करते हैं.
आए हुए फोन को कई बार यह टीम ground level में जाकर यह सत्यापित करती है की जिन्हें भोजन या राशन दिया जा रहा है उन्हें वास्तविकता में इनकी आवश्यकता है कि नहीं और कहीं उनको दुबारे तो राशन नहीं दिया गया. साथ ही पका हुआ भोजन और राशन को रांची शहर के कोने कोने तक पहुंचाने का कार्य ऑटो रिक्शा चालकों की एक बहुत बड़ी टीम कर रही थी जो समय पर इन्हें जरूरतमंदों के बीच पहुंचाती है. यह आज भी प्रतिदिन 12000 से 15000 लोगों तक पका हुआ भोजन और 1500 के करीब राशन के पैकेट्स वितरित कर रही हैं.
इस कड़ी में जुड़े युवा साथियों के नाम हैं : -
निपुण जैन, आदित्य रॉय, श्रेयसी बंका, वर्षा पोद्दार.
इनकी Ground Team के सदस्य हैं : -
अरिहंत जैन, तपन गिरधर, पंकज मिढ़ा, गगन बगरीआ, शुभम साहू, उमंग परशुरामपुरिआ, पराग श्रीवास्तवा.
साथ ही XISS और IIM के हर्ष वर्धन, कुमार अक्षय, अंकित, नेहा, बिपाशा, प्रतिभा और गौरव जी प्रमुख हैं.
इसी ग्रुप से जुड़ा एक और व्यक्ति है अतुल गेरा. जो आज इस वक्त सिर्फ Blood Donation Camp लगवा कर जरूरतमंदों के लिए खून उपलब्ध करवा रहा है.