रांची के पूर्व सांसद (राज्य सभा) अजय मारू के पोस्ट से.....
रांची की एक NGO हैं Mission Blue Foundation. यह संस्था पिछले 5 वर्षों में सरकार एवं कॉरपोरेट्स के साथ मिलकर झारखंड में Tribal Art & Culture एवम् Water Harvesting के क्षेत्र में काफी कार्य किया है. इस संस्था से जुड़े लोग IIM, BIT, Law University के छात्र है या रहे हैं.
आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन की हेल्पलाइन से जुड़कर और CCL, Suvidha Supermart, पारिवारिक सदस्य एवं दोस्तों के साथ मिलकर 27 लाख रुपये के करीब एकत्रित करके सूखा राशन और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी.
अभी तक इस संस्था द्वारा 26000 राशन के पैकेट्स, 3400 बेबी फ़ूड पैकेट्स को बरियातू, कांके, पतरातू, नार्थ ऑफिस पाड़ा, प्रेस क्लब एवम् ब्राम्बे आदि स्थानों में वितरित किया हैं
इस संस्था ने 200 से अधिक घरों की आव्यशकता को देखते हुए उन्हें दवा पहुंचाई, अस्पतालों में 2000 PPE Kits के वितरण का लक्ष्य रखा गया जिसमें मेडिका मैं 40 और आलम नर्सिंग होम मैं 30 किट्स पहुंचा चुके हैं. यह संस्था प्रवासी मजदूरों को लेकर आने वाली विशेष ट्रेनों के यात्रियों को हटिया रेलवे स्टेशन पर और बसों से आने वालों को पारस हॉस्पिटल के पास भोजन, पानी, बिस्किट, सॉफ्ट ड्रिंक आदि का वितरण जिला प्रशासन के साथ मिलकर कर रही है. इनके इस कार्य में श्री माहेश्वरी सभा का भी सहयोग इनको प्राप्त होता है.
इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष डॉ पंकज सोनी, डॉ शादाब हस्सान, आकाश पांडे, प्रशांत चौबे, तेजस्वी शुक्ला, मनजीत सिंह, अभिषेक बनर्जी, अमितेश आनंद, कनिका मल्होत्रा, राजेंद्र सिंह सग्गू , कृशानु आनंद, अभिजीत घोष, प्रदीप सेन, अमन पोद्दार एवं अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही है.