Jal-Shakti Campaign Is Taking Rapid, Successful Strides Says PM

In Mann Ki Baat on Sunday Prime Minister Narendra Modi said Jal Shakti Campaign is taking rapid, successful strides with the aid of public participation. He shared few extensive & innovative water conservation efforts under way, in every corner of the country. 

Mentioning about Jalore district in Rajasthan he said, “There, two historical step wells had turned into storehouses of garbage & dirty water. But one fine day, hundreds of people from Bhadraayun & Thanawala Panchayats took a resolve to rejuvenate them, under the Jal Shakti Campaign. Much before the rains, people immersed themselves in the task of cleaning out the accumulated filthy water, garbage and morass. For this campaign, some donated money; others their labour & sweat. As a result, these step wells have turned into their lifelines now”. 

Similarly Saraahi Lake in Barabanki Uttar Pradesh, was brought to life by the collective efforts of Villagers. Another example of Public participation is Village Suniyakot along the Almora-Haldwani Highway in Uttarakhand.  Here villagers took it upon themselves to ensure that water reached their village. People raised money, donated labour. A pipe was laid upto the village and a pumping station was set up. Thus decade old problem of water crisis was solved.

Prime Minister urged everyone to share their stories of such endeavours of water conservation and water harvesting by using #Jalshakti4India.

Jal Shakti Abhiyan - a campaign for water conservation and water security commenced last monsoon in July, 2019.  The campaign focussed on water stressed districts and blocks.

प्रधानमंत्री ने कहा जल शक्ति अभियान लोगों की भागीदारी से गति पकड़ रहा है

कुछ सफल और नवोन्‍मेषी जल संरक्षण प्रयासों को साझा किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि जल शक्ति अभियान लोगों की भागीदारी से गति पकड़ रहा है। उन्‍होंने देश के प्रत्‍येक कोने में जल संरक्षण के लिए कुछ विस्‍तृत और नवोन्‍मेषी प्रयासों को साझा किया।

राजस्‍थान में जालौर जिले का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि वहां दो ऐतिहासिक कुओं को कूड़ा फेंकने और गंदे पानी का स्‍थान बना दिया गया था, लेकिन एक दिन भद्रायन और थानावाला पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत उसमें नई जान डालने का संकल्‍प लिया। वर्षा से पहले लोग उसकी सफाई में जुट गए और उस कुएं से कूड़ा और काई निकाली। इस अभियान में कुछ दान की गई राशि; अन्‍य प्रकार के श्रम का इस्‍तेमाल किया गया। इसके परिणामस्‍वरूप ये कुएं इस समय लोगों की जीवन रेखा हैं।

इसी प्रकार से उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गांव वालों के सामूहिक प्रयास से सराही झील जीवंत हो गई। एक अन्‍य उदाहरण अलमोड़ा-हल्‍द्वानी राजमार्ग पर स्‍यूनराकोट गांव में जन भागीदारी का है। यहां गांव वालों ने खुद सुनिश्चित किया कि पानी उनके गांव तक पहुंचे। लोगों ने धनराशि जमा की और श्रम दान किया। गांव में एक पाइप बिछाई गई और पम्पिंग स्‍टेशन लगाया गया। इससे दशकों पुरानी जल संकट की समस्‍या का समाधान हो गया।

प्रधानमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वे #Jalshakti4India का इस्‍तेमाल करते हुए जल संरक्षण और जल सिंचाई के ऐसे प्रयासों की अपनी कहानियां साझा करें।

जल संरक्षण और जल सुरक्षा के लिए जल शक्ति अभियान की शुरुआत जुलाई 2019 में पिछले मानसून में की गई थी। इस अभियान में पानी की कमी वाले जिलों और ब्‍लॉकों पर विशेष ध्‍यान केन्द्रित किया गया है।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan