Jharkhand Govt To Provide Cheap Energy Efficient Fans & Tube Lights

Bharat Mahan

(English news given below)

एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईसीएल) तथा झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सिलिंग फैन तथा ट्यूब लाइट उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना का शुभारंभ बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। इस सिलिंग फैन तथा ट्यूब लाइट के उपयोग से बिजली की खपत में काफी बचत होगी। ईईसीएल द्वारा राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये गये एलईडी बल्ब की सफलता को देखते हुए अब सिलिंग फैन तथा ट्यूब लाइट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईईसीएल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहयोग से अब उपभोक्ताओं को एनर्जी एफिशियेंट फैन प्रोग्राम के तहत 50 वाट् का फाइव स्टार रेटिंग सिलिंग फैन उपलब्ध करा रहा है। यह सिलिंग फैन राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बाजार दर से 40 प्रतिशत सस्ती दर पर मिलेगा। एक सिलिंग फैन की कीमत 1150 रुपये रखी गयी है। इसके उपयोेग से 35 प्रतिशत से अधिक बिजली की खपत में कमी आयेगी। साथ ही इसमे दो साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी जायेगी। जबकि, उजाला योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को एलईडी ट्यूब लाइट भी सस्ती दरों पर उपलब्ध करायी जायेगी। एक एलईडी ट्यूब लाइट की कीमत 230 रुपये रखी गयी है, जो 18 वाट् का होगा तथा इसकी कीमत बाजार दर से आधे से भी कम होगी। इसमें तीन साल की गारंटी दी जायेगी। यह ट्यूब लाइट कम वोल्टेज में ज्यादा रोशनी भी देगी। साथ ही इसके उपयोग से बिजली की खपत में 50 प्रतिशत से भी अधिक बचत होगी। जानकारी के अनुसार ईईसीएल का सिलिंग फैन तथा ट्यूब लाइट राज्यभर के बिजली कार्यालयों तथा पोस्ट आॉफिस में उपलब्ध रहेगा। अबतक 80 लाख एलईडी बल्ब का वितरण : जानकारी के अनुसार एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईसीएल) ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहयोग से राज्यभर के बिजली उपभोक्ताओं को अबतक 80 लाख से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण कर चुका है।

Energy Efficiency Services Ltd (EECL) and Jharkhand Electricity Supply Ltd will be distributing energy efficient fans and tube lights at cheaper than market rates to its consumers. The 50W fans to be offered will cost 1150 Rs with a guarantee of 2 years and 18W tube lights will cost 230 Rs with a guarantee of 3 years. These will be made available through Electricity Supply offices and Post Offices in the state.

News Source
Ranchi Express

More from Bharat Mahan