SBI To Provide e-Payments To ESIC Beneficiaries On Real Time Basis

A Memorandum of Agreement has been signed between the Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) and SBI today in accordance with which, the SBI would provide e-payment services directly to the bank accounts of all ESIC beneficiaries and payees without any manual intervention as an integrated and automated process.  The SBI would provide e-payment integration with the Enterprise Resource Planning (ERP) processes of ESIC through its Cash Management Product (CMP) e-payment technology platform.

The e-payment integration would effect statutory benefit payments to ESIC beneficiaries as well as other payees on real time basis, reducing time lags and delays and at the same time, help to eliminate mistakes and errors caused by repetitive and manual data entries. The new system will benefit all stakeholders of ESIC. The agreement was signed in the presence of DG, ESIC, Rajkumar, and DGM, SBI, Sunil Wadhera.

ईएसआईसी ने रियल टाइम आधार पर लाभार्थियों को भुगतान के लिए एसबीआई से समझौता  

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी)और भारतीय स्‍टेट बैंक ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार भारतीय स्‍टेट बैंक एकीकृत और स्‍वचालित प्रक्रिया के रूप में मानवीय हस्‍तक्षेप के बिना सभी ईएसआईसी लाभार्थियों और पैसा पाने वालों के बैंक खातों में सीधे ई-भुगतान सेवा प्रदान करेगा। भारतीय स्‍टेट बैंक अपने नकद प्रबंधन उत्‍पाद (सीएमपी) ई-पेमेंट टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से ईएसआईसी की एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) प्रक्रिया के साथ ई-पेमेंट का एकीकरण करेगा। ई-पेमेंट एकीकरण से ईएसआईसी लाभार्थियों पर वैधानिक लाभ भुगतान का प्रभाव पड़ेगा और रियल टाइम आधार पर भुगतान होगा, जिससे समय की बचत होगी तथा मानवीय डाटा की गलतियां समाप्‍त होंगी। नई प्रणाली से ईएसआईसी के सभी हितधारकों को लाभ होगा। समझौते पर ईएसआईसी के महानिदेशक राजकुमार और भारतीय स्‍टेट बैंके के डीजीएम सुनील वढेरा की उपस्थिति में हस्‍ताक्षर किए गए।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan