Women SHG Open 'Didi Cafe' In Jharkhand

If properly visualised, well planned and then well executed, with a good supervision, the adopted villages of Members of Parliament can bring wonders for the people. Here is an example of how Mahilong, the adopted village of local Rajya Sabha MP Mahesh Poddar, is changing for the better.

This village has mostly concrete roads, houses have been electrified, tree plantation drive is being taken etc... 

Very recently a cafe run by an all-women Self Help Group has started on the main road linking Ranchi to Purulia in Mahilong. This was recently inaugurated by the MP.

Read details below.

सांसद महेश पोद्दार ने किया महिलौंग में ‘दीदी कैफ़े’ का उद्घाटन, स्वयं सहायता समूह की महिलायें करेंगी संचालन

सांसद आदर्श ग्राम महिलौंग की बदलने लगी फिजां, आत्मनिर्भर हो रही महिलायें

महिलौंग में हर घर पहुंची बिजली, सड़कें हुई दुरुस्त, गांव नशामुक्त

अब जब भी आप राजधानी रांची से पुरुलिया, सिल्ली, मूरी या पुरुलिया रोड होते हुए बोकारो जायेंगे तो महिलौंग में सड़क किनारे एक छोटा सा ‘दीदी कैफ़े’ आपका स्वागत करेगा|कैफ़े आकार में छोटा सा है लेकिन यहां आपको मोमोज, चाईनीज ब्यंजन, मिठाइयों आदि का अविस्मरणीय जायका मिलेगा| इस कैफ़े की खासियत यह है कि यह पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है| महिला स्वयं सहायता समूह की ‘सखियां’ सामूहिक तौर पर इस कैफ़े की मालकिन हैं| सोमवार को झारखण्ड से राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार ने ‘दीदी कैफ़े’ का उद्घाटन किया|

सांसद श्री महेश पोद्दार ने बताया कि सखी मंडल की महिलाओं को झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी (JSLPS) एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) द्वारा होटल संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया है| इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है| शीघ्र ही महिलौंग में मशरूम उत्पादन से भी महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिसके लिए महिलौंग पंचायत की 23 महिलाओं को 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है| सांसद आदर्श ग्राम की महिलाओं को सिलाई – कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर भी शीघ्र ही काम शुरू होगा|

श्री पोद्दार ने बताया कि महिलौंग में नशामुक्ति के लिए लगातार जागरूकता अभियान चल रहा है| कुछेक अपवादों को छोड़ दें तो यह पूरा पंचायत करीब – करीब नशामुक्त हो चुका है| पूरे पंचायत के हर घर तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है| लगभग सभी ग्रामीण सड़कें पीसीसी की बन चुकी हैं| पूरे पंचायत को पाइप के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना का क्रियान्वयन भी शीघ्र शुरू होनेवाला है| मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विभाग की एक एकड़ जमीन महिलौंग के मध्य विद्यालय को हस्तांतरित की जा रही है जिसके बाद इसे उच्च विद्यालय के स्तर तक उत्क्रमित किया जाएगा| इस साल बरसात में पूरे पंचायत में पांच से दस हजार फलदार पौधे लगाए जायेंगे| इसके अलावा महिलौंग पंचायत के होरहाप जंगल में ओपन सफारी बनाने की योजना भी विचाराधीन है| (Inputs from MP Mahesh Poddar's Face Book post).

More from Bharat Mahan