रांची के पूर्व सांसद (राज्य सभा) अजय मारू के पोस्ट से ....
झारखंड के व्यापारियों एवम् उद्योगपतियों की एक मात्र संस्था है Federation of Jharkhand Chamber of Commerce & Industry (FJCCI).
संस्था अपने सदस्यों के हितों का तो ख्याल रखती ही है, साथ ही साथ अपने सामाजिक दायित्व को निभाने से कभी पीछे नहीं हटती. वर्तमान समय में देश में आई आपदा में इसके सदस्य हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहे. आज के समय FJCCI पूरे राज्य में व्यापारियों से संपर्क कर आवश्यक वस्तुओं की नियमित और सुनिश्चित आपूर्ति हो, सप्लाई चैन बनी रहे, उपभोक्ताओं से लेकर खुदरा एवं थोक व्यापारियों के बीच समन्वय बना रहे, वस्तुओं की कीमत नियंत्रित रहे एवम् साथ-साथ गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो, यह सब कार्य चेंबर कर रहा है. साथ-साथ व्यापारी और फैक्ट्री मालिकों को कोई परेशानी ना हो यह भी देखा जा रहा है. छोटे एवम् खुदरा व्यापारी जो आज समाज के लिए रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं उनका सम्मान के साथ व्यापार करने में प्रशासन के साथ बात करके उन्हें भी सहयोग प्रदान कर रही है.
लॉक डाउन के दौरान कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन के पैकेट्स का वितरण भी चैंबर के द्वारा किया जा रहा है और इसमें व्यापारी और उद्यमियों की मदद लगातार मिल रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से लापुंग, मरकच्चो, अनगढ़ा, खूंटी, चिरौंदी, बुंडू, तमाड़, खिजरी, सोनहातू जैसे ग्रामीण इलाकों में भी राशन के पैकेट्स वितरित किए गए.
RIMS प्रबंधन को Sanitizer Tunnel बना कर दिया गया. पुलिसकर्मियों को 1000 फेस मास्क भी वितरित किए गए.
थोक वस्त्र विक्रेता संघ के साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी एवं पका भोजन पैक करके वितरित किया गया. रांची और आसपास की दवा दुकानों पर 1200 हैंड सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराया गया, जिसे दवा दुकानदारों ने बहुत ही सस्ते मूल्यों पर जनता को उपलब्ध कराया.
साथ-साथ चैंबर ने दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन Life Savers के सहयोग से किया जिसमें व्यापारी, प्रबुद्धजन, शहर के युवा एवम् अन्य लोगों ने 43 unit खून एकत्रित किए.
FJCCI के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (जिसमें कोल्हान, कोयलांचल, पलामू, संथाल परगना, दक्षिणी एवं उत्तरी छोटानागपुर) एवम् वहां के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा कार्य किए.
इस कार्य में चेंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी सचिव धीरज तनेजा के अलावा रोहित अग्रवाल, प्रवीण लोहिया आदि सदस्यों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई .