398 villages have been electrified across the country during last week (from 8thto 14th August 2016) under Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojna (DDUGJY). Out of these electrified villages, 2 villages belong to Arunachal Pradesh, 60 to Assam, 28 to Bihar, 11 to Chhattisgarh, 91 to Jharkhand, 28 to Madhya Pradesh, 11 to Manipur, 36to Meghalaya, 67 to Odisha , 18 to Rajasthan, 32 to Uttar Pradesh and 4 each to Himachal Pradesh, Mizoram & Nagaland and 1 each to Jammu & Kashmir and Uttarakhand. The progress of ongoing electrification process can be tracked on http://garv.gov.in/dashboard
10,051 villages have been electrified till date. Out of remaining 8,401 villages, 525 villages are uninhabited. 5,088 villages are to be electrified through grid, 2,595 villages to be electrified through off-grid where grid solutions are out of reach due to geographical barriers and 193 villages are to be electrified by State Government.
देश भर के 398 गांवों में पिछले हफ्ते 08 से 14 अगस्त, 2016 के बीच दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत बिजली पहुंचाई गई। विद्युतिकरण किए गए गांवो में अरूणाचल प्रदेश के 02, असम के 60, बिहार- 28, छत्तीसगढ़-11 झारखंड- 91, मध्य प्रदेश- 28, मणिपुर-11, मेघालय- 36, ओडिशा-67, राजस्थान-18, उत्तर प्रदेश-32 और हिमाचल प्रदेश, मिजोरम तथा नगालैंड के 4-4 एवं जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड का एक-एक गांव शामिल हैं। देश भर के गांवों में जारी विद्युतीकरण के काम में हो रही प्रगति की जानकारी http://garv.gov.in/dashboard से भी प्राप्त की जा सकती है।
अब तक 10,051 गांवों का विद्युतीकृत किया जा चुका है। शेष 8,401 गांवों में से 525 गांवों में कोई बसावट नहीं हैं। 5,088 गांवों तक ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचाई जानी है, भौगोलिक बाधाओं के कारण 2,595 गांवों तक ऑफ ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचाई जानी है तथा 193 गांवों का विद्युतिकरण स्वयं राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।