यह समाचार हिन्दी में भी पढ़े आगे....
Under Lifeline UDAN initiative of MoCA, 132 cargo flights have been operated till date across the country to transport medical cargo to various parts of India including remote and hilly areas. With support from Air India, Alliance Air, IAF and private airlines, medical supplies of more than 184 tons have been delivered till date during lockdown period.
Air India and IAF collaborated for Ladakh, Kargil, Dimapur, Imphal, Guwahati, Chennai, Ahmedabad, Jammu, Kargil, Leh, Srinagar, Chandigarh and Port Blair.
Total Kilometers covered |
1,21,878 Kms |
Cargo load carried on 05.04.2020 |
13.70 Tons |
Total cargo load carried till 05.04.2020 |
160.96 + 23.70 = 184.66 Tons |
INTERNATIONAL
An air bridge between Shanghai & Delhi established. First cargo flight of Air India operated on 4 April 2020 and has brought 21 tons of medical equipment. Air India will be operating dedicated scheduled cargo flights to China for uplifting of critical medical equipment as per the requirement.
PRIVATE OPERATORS
▪ Domestic Cargo Operators; Blue Dart, Spicejet and Indigo are operating cargo flights on commercial basis. Spicejet operated 174 cargo flights from 24 March – 5 April 2020 covering a distance of 2,35,386 Kms and carrying 1382.94 Tons of cargo. Out of these 49 were international cargo flights. Blue Dart operated 52 domestic cargo flights covering a distance of 5,00,86 Kms and carrying 760.73 Tons of cargo from 25 March – 4 April 2020. Indigo has also operated 8 cargo flights on 3 – 4 April 2020 covering a distance of 6103 Kms and carrying 3.14 tons of cargo.
184 टन से अधिकचिकित्सा सामग्री की ढुलाईके लिए लाइफलाइन उड़ान सेवा की अबतक 132 उड़ानों का परिचालन
दूरदराज एवं पहाड़ी क्षेत्रों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा सामग्री की ढुलाई के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की लाइफलाइन उड़ान पहल के अंतर्गत अबतक देश भर में 132 मालवाहक उड़ानों का परिचालन किया गया है।एयर इंडिया, एलायन्स एयर, भारतीय वायुसेनाएवं निजी विमान सेवाओं के सहयोग से लॉकडाउन की अवधि के दौरान अबतक 184 टन से अधिक चिकित्सा आपूर्तियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया है.
एयर इंडिया और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लद्दाख,कारगिल, दीमापुर, इंफाल, गुवाहाटी, चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मू, लेह, श्रीनगर, चंडीगढ़ और पोर्ट ब्लेयर के लिए मिलकर काम किया है.
तय की गयी कुल किलोमीटर दूरी |
1,21,878 किमी |
05.04.2020को ढोया गया कार्गो का कुल भार |
13.70 टन |
05.04.2020 तक ढोया गया कार्गो का कुल भार |
160.96 + 23.70 = 184.66 टन |
अंतरराष्ट्रीय
शंघाई एवं दिल्ली के बीच एक हवाई पुल स्थापित किया गया है. एयर इंडिया की पहली मालवाहक उड़ान का परिचालन 4 अप्रैल 2020 को किया गया और 21 टन चिकित्सीय उपकरण ढोकर लाये गये. आवश्यकता के अनुसार एयर इंडिया जरुरी चिकित्सीय उपकरणों की ढुलाई के लिए चीन के लिए विशेष मालवाहक उड़ान का परिचालन करेगा.
निजी परिचालक
- घरेलू कार्गो परिचालक : ब्लू डार्ट, स्पाइसजेट एवं इंडिगो वाणिज्यिक आधार पर मालवाहक उड़ानों का परिचालन कर रहे हैं. स्पाइसजेट ने 24 मार्च से 5 अप्रैल 2020 के बीच 174 मालवाहक उड़ानें भरते हुए 2,35,386 किलोमीटर की दूरी तय की और 1382.94 टन माल की ढुलाई की. इनमें से 49अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानें थीं. ब्लूडार्ट ने 52 घरेलू मालवाहक उड़ानें संचालित कीं और 5,00,86 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 25 मार्च से 4 अप्रैल 2020 के बीच 760.73 टन माल ढोया.इंडिगो ने 3-4 अप्रैल 2020 के दौरान 8 मालवाहक उड़ानों का संचालन किया और 6,103 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 3.14टन माल ढोया.