The Jain community in Ranchi celebrated 100 years of the establishment of Shri Jain Temple in Upper Bazar. The community has been working tirelessly in helping the needy always. In this fight against the Corona pandemic also they did commendable work.
From the 24th March arrangements for stay and meals of some 200 persons was made on the request of district administration at the Digambar Jain Bhawan of Harmu Road Food packets for another 600 people is being distributed daily.
On the occasion of Mahavir Jayanti, sweets and refreshments were served to 1000 people and masks given too. Besides this, 20,000 packets of biscuits, 2000 soap, 100 bottles of sanitizers and 2000 napkins were also provided. Bhagwan Mahavir Hospital, managed by the community gave medical equipments worth 12 lakhs to the administration.
सामाजिक कार्यों के लिए जैन समाज ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज पूरे देश में 700 के करीब जैन मंदिर, 800 के करीब दिगंबर साधु संत, 50 के करीब स्कूल कॉलेज और 400 से ज्यादा दिगंबर जैन धर्मशाला है.
दिगंबर जैन महासभा की स्थापना उत्तर प्रदेश के मथुरा में सन्1894 को हुई थी. और रांची में भी इनका इतिहास काफी पुराना है. रांची में जब जब पुराने समाजसेवियों का नाम आता है तो उसमें सबसे पहले समाजसेवी व व्यवसाई स्वर्गीय राय बहादुर हरकचंद जैन जी का आता है. जिनके बारे में कहा जाता है कि जो भी उनके पास मदद के लिए जाता था, वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता. जरूरतमंदों को शादी विवाह में वे दिल खोलकर मदद करते थे. आजादी के पहले, उनके समाज सेवा के काम से प्रभावित होकर अंग्रेजों ने उन्हें रायबहादुर के खिताब से सम्मानित किया था और वैसे ही उनके तीन भाई ताराचंद जी ज्ञानचंद जी प्रकाश चंद जी, चाईबासा, डाल्टेनगंज और रांची में समाज सेवा में अग्रणी रहे. इनकी, और आज इनके परिवार की भी भूमिका दिगंबर जैन समाज, रांची में प्रमुख रही है.
दिगंबर जैन भवन, हरमू रोड में गत 24 मार्च से रांची में फंसे 200 से अधिक लोगों के लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन के अनुरोध से की जा रही है. इसके साथ प्रतिदिन 600 लोगों को भोजन के पैकेट्स बनाकर प्रशासन के अनुरोध पर उसे वितरित किया जा रहा है. महावीर जयंती के दिन 1000 लोगों के बीच मिठाई नाश्ता और मास्क का भी वितरण किया गया. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और इसकी महिला शाखा ने प्रशासन को 20000 पैकेट बिस्किट, 2000 साबुन और 2000 तौलिए के साथ 100 सैनिटाइजर की बोतल उपलब्ध कराई. जैन समाज द्वारा संचालित भगवान महावीर हॉस्पिटल द्वारा जिला प्रशासन को 12 लाख के मेडिकल उपकरण दिए गए.
समाज के मंत्री कमल जैन ने बताया कि इस कार्य में पूरे समाज के युवा कार्यकर्ता लगे हुए हैं. समाज के श्री उमेद मल जैन, धर्म चंद्र रारा, पूरणमल सेठी, पदम जैन, नरेंद्र जैन, प्रदीप जैन काला, संजय छाबड़ा, संतोष जैन, प्रकाश चंद्र सेठी एवं अन्य का भरपूर सहयोग रहा.
गुरूवार, 14 माई को, श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, रांची, का शताब्दी स्थापना दिवस मनाया गया.