Former Ekal Student Excels in Football

Archana Rai, who got her initial education in an Ekal Vidyalaya between 2004 and 2007 has excelled in football and has been selected in the national talent hunt too.

एकल की पूर्ववर्ती छात्रा फुटबॉल चैम्पियन बनी

यह कहानी कुमारी अर्चना राय की है जो 2004 से 2007 वर्ष तक एकल विद्यालय की हुशियार छात्रा रहीं | उस समय उनके आचार्य श्री भैयालाल जी थे |

जब वह एकल विद्यालय में पढ़ने जाती थीं तब उन्हें गीत-संगीत एवं खेल में बहुत आनंद आता था | बचपन से ही जब वह फुटबॉल मैच देखती थीं तभी से ही उन्हें फुटबॉल मैच खेलने का मन करता था | अपनी इसी रूचि को वह आज इतनी आगे ले गई कि आज हमें गर्व महसूस होता है |

एकल की इस पूर्ववर्ती छात्रा कुमारी अर्चना राय का नाम नेशनल टैलेंट हंट के लिए चुना गया और सिर्फ़ इतना ही नहीं, D.L.W के आस-पास क्षेत्रों में से 15 सदस्यों की टीम भी शामिल है जो हमारे लिए गर्व की बात है |

लखनऊ के के डी सिंह स्टेडियम में मण्डल स्तरीय अंडर- 19 टैलेंट हंट का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में वाराणसी की टीम चैंपियन रही, जिसमें कुमारी अर्चना राय भी शामिल थीं | इन्हें नेशनल स्तर के टैलेंट हंट के लिए भी चुना गया |

आज हमें काफ़ी गर्व महसूस होता है कि एकल लोगों के सपने साकार करने में उनकी सहायता कर रहा है और उनकी परेशानियों को हल करने में भी उनकी मदद कर रहा है |

News Source
Kuber Suryavanshi- Ekal Samvad

More from Bharat Mahan