Functional Routes Under UDAN Rises To 186

12  routes under the Regional Connectivity Scheme (or UdeDesh ka AamNaagrik /UDAN in Hindi) have recently become functional.  This takes the total operational routes under UDAN to 186 (including 8 Tourism RCS routes) of the total 706 sanctioned Routes. Also, Durgapur airport is the 40th airport to become functional under the scheme.

The 12 routes with daily flight operations that commenced are:

  1. Kolkata(WB)- Allahabad(UP)
  2. Allahabad(UP)- Kolkata(WB)          
  3. Allahabad(UP)-Raipur(CG)
  4. Raipur(CG)-Allahabad(UP)
  5. Gwalior(MP)- Bangalore(KA)
  6. Bangalore(KA)-Gwalior(MP)
  7. Kolkata(WB) -Gwalior(MP)
  8. Gwalior(MP)- Kolkata(WB)            
  9. Mumbai (MH) - Belgaum(KA)
  10. Belgaum(KA)-Mumbai (MH)
  11.  Mumbai (MH)- Durgapur(WB)
  12.  Durgapur(WB)-Mumbai (MH)

The Ministry of Civil Aviation (MoCA) had launched Regional Connectivity Scheme (RCS) - UdeDesh ka AamNagrik (UDAN) on 21.10.2016 to stimulate regional air connectivity and making air travel affordable to the masses.  Since then 3 rounds of bidding have been completed. The first RCS-UDAN flight was launched by Prime Minister Modi on 27th April, 2017 at Shimla. 106 RCS airports / water aerodromes (76 unserved, 20 underserved & 10 waterdromes) and 31 heliports have been identified for commencement of RCS flight connecting small cities in India.  706 RCS routes including 46 Tourism RCS routes have been awarded to 19 selected airline operators under UDAN. RCS flights commenced from 40 RCS (23 unserved & 17 unerserved) airports and Durgapur is the latest airport on the map of  RCS UDAN .

'उड़ान' के अंतर्गत चालू मार्गों की संख्‍या बढ़कर 186 हुई 

क्षेत्रीय सम्‍पर्क योजना (या उड़े देश का आम नागरिक/उड़ान) के अंतर्गत हाल ही में 12 मार्ग चालू किये गये हैं। इसके साथ ही उड़ान के अंतर्गत स्‍वीकृत कुल 706 मार्गों में से चालू मार्गों की कुल संख्‍या बढ़कर 186 (8 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित) हो गई है। इसके अलावा दुर्गापुर हवाई अड्डा इस योजना के अंतर्गत चालू होने वाला 40वां हवाई अड्डा बन गया है।

चालू किये गये दैनिक उड़ान परिचालनों वाले 12 मार्ग निम्‍नलिखित हैं :-

1. कोलकाता (पश्चिम बंगाल) - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)

2. इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) - कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

3. इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) – रायपुर  (छत्‍तीसगढ़)

4. रायपुर (छत्‍तीसगढ़) - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)

5. ग्वालियर (मध्‍य प्रदेश) – बेंगलूरू (कर्नाटक)

6. बेंगलूरू (कर्नाटक) - ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

7. कोलकाता (पश्चिम बंगाल) –ग्वालियर (मध्‍य प्रदेश)

8. ग्वालियर (मध्‍य प्रदेश) - कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

9. मुंबई (महाराष्‍ट्र) - बेलगाम (कर्नाटक)

10. बेलगाम (कर्नाटक) - मुंबई (महाराष्‍ट्र)

11. मुंबई (महाराष्‍ट्र) - दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)

12. दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) - मुंबई (महाराष्‍ट्र)

नागर विमानन मंत्रालय ने हवाई सम्‍पर्क को प्रोत्‍साहन देने और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए किफायती बनाने के लिए 21 अक्‍टूबर, 2016 को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) - उड़े देश का आम नागरिक/उड़ान का शुभारंभ किया था। तब से निविदा के 3 (तीन) चरण पूरे हो चुके हैं। पहली आरसीएस-उड़ान का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल, 2017 को शिमला में किया था। भारत में छोटे शहरों को जोड़ने वाली आरसीएस उड़ान शुरू करने के लिए 106 आरसीएस हवाई अड्डों/वाटर एरोड्रोम (76 उपयोग में न आने वाले, 20 क्षमता से कम उपयोग वाले और 10 वाटरड्रोम) तथा 31 हेलिपोर्ट की पहचान की गई है। 46 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित 706 आरसीएस मार्ग उड़ान के तहत 19 चुनिंदा एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रदान किये गये हैं। आरसीएस उड़ानें 40 आरसीएस (23 उपयोग में न आने वाले और 17 क्षमता से कम उपयोग वाले) से शुरू की गई हैं और दुर्गापुर आरसीएस उड़ान के मानचित्र पर नवीनतम हवाई अड्डा है।

News Source
PIB Release

More from Bharat Mahan