'Cloth Bank' In Jaipur Brings Smiles On Faces Of Poor

‘क्लॉथ बैंक‘ ला रहा गरीबों के चेहरे पर मुस्कान

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप शहर की कच्ची बस्तियों में गुजर बसर कर रहे गरीब परिवारों के व्यक्तियों को उपयोगी कपड़े मुहैया कराने के लिए जयपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला रही है। 

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गत सर्दियों के मौसम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गरीबों के लिए संग्रहित कपड़ों के ट्रक को वितरण के लिए जयपुर जिला प्रशासन को सौंपा था। जिनको मोबाईल टीमों एवं संग्रहण केन्द्रों के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ऎसे वंचित एवं असहाय वर्ग के बच्चे, महिलाओं एवं पुरूषों को मौसम के अनुकूल पहनने के लिए उपयोगी कपड़े वितरित करने के लिए ‘क्लॉथ बैंक‘ के जरिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीमें उपयोगी वस्त्रों के संग्रहण के बाद कच्ची बस्तियों में जाकर उनका वितरण करती है। 

बनाए वितरण-संग्रहण के दो केन्द्र 

जिला कलक्टर ने बताया कि ‘क्लॉथ बैंक‘ के तहत जरूरतमंदों के लिए काम में आ सकने वाले उपयोगी वस्त्रों को वितरित एवं संग्रहित करने के लिए जिले में दो स्थाई केन्द्र बनाए गए हैं। इन पर सिविल डिफेंस की टीम के माध्यम से संग्रहण एवं वितरण किया जा रहा है। ये केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बैरवा बस्ती, बजाज नगर, जयपुर तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मांचवा में संचालित है। 

कच्ची बस्तियों में वितरण, मोबाईल टीमें भी

श्री महाजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गत दिनों परिवर्तित मौसम के अनुरूप लगभग 1500 जोड़ी वस्त्रों का वितरण भट्टा बस्ती, राजीव नगर, लंकापुरी, संजय नगर, इन्द्रा नगर, विद्याधर नगर कच्ची बस्ती, झाड़खंड महादेव मंदिर, कलाकार कॉलोनी, जवाहर नगर टीले एवं अन्य कच्ची बस्तियों में उपखण्ड अधिकारी, जयपुर (प्रथम) मय टीम व सिविल डिफेंस के द्वारा यहां रहने वाले जरूरतमंद लोगों को किया गया है। कपड़ा वितरण कार्य इसके अतिरिक्त स्थाई व मोबाईल टीमों के द्वारा भी किया जा रहा है। बीते दिवस, मंगलवार को जवाहर नगर कच्ची बस्ती में टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों एवं व्यक्तियों को कपड़ों का वितरण किया गया। 

दानदाताओं-एनजीओ से भागीदारी की अपील

श्री महाजन ने ‘क्लाथ बैंक‘ द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों को सम्बल प्रदान करने के इस पुनीत अभियान में भागीदारी के लिए आमजन, दानदाताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य लोगों से हाथ बंटाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति या संस्था यदि गर्मी के मौसम के अनुरूप अपने स्तर से बच्चों के लिए कपड़ा वितरण एवं संग्रहण में जिला प्रशासन से सहयोग के लिए सम्पर्क कर सकते हैं तथा उनके द्वारा वितरण-संग्रहण के लिए बनाए गए स्थाई केन्द्रों का उपयोग किया जा सकता है।  

News Source
DIPR Rajasthan

More from Bharat Mahan